दो माह पूर्व अस्पताल उपाधीक्षक ने की थी घोषणा
Advertisement
इमरजेंसी वार्ड में शुरू नहीं हुई एक्स-रे सेवा उदासीनता
दो माह पूर्व अस्पताल उपाधीक्षक ने की थी घोषणा मुंगेर : जिला स्वास्थ्य समिति ने लगभग दो माह पूर्व ही सदर अस्पताल को एक अत्याधुनिक एक्स-रे मशीन उपलब्ध करवा दी है़ इसके बाद अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिन्हा ने यह घोषणा की थी कि जुलाई के प्रथम सप्ताह में इमरजेंसी वार्ड में अत्याधुनिक एक्स-रे […]
मुंगेर : जिला स्वास्थ्य समिति ने लगभग दो माह पूर्व ही सदर अस्पताल को एक अत्याधुनिक एक्स-रे मशीन उपलब्ध करवा दी है़ इसके बाद अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिन्हा ने यह घोषणा की थी कि जुलाई के प्रथम सप्ताह में इमरजेंसी वार्ड में अत्याधुनिक एक्स-रे मशीन को स्थापित कर मरीजों को सेवा उपलब्ध करायी जायेगी़ इससे सड़क दुर्घटना में घायल मरीज हो या फिर गोली लगने से घायल मरीज, किसी को भी जांच करवाने के लिए एक्स-रे रूम का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा़
खरीदा गया है अत्याधुनिक एक्स-रे मशीन: कई बार यह देखने को मिलता था कि गंभीर अवस्था में आये मरीजों को एक्स-रे करवाने के लिए पुरुष मेडिकल वार्ड के समीप स्थित एक्स-रे कक्ष जाना पड़ता था़ इसमें मरीजों को काफी परेशानी होती थी और समय भी लगता था़ किंतु मरीजों को इस परेशानी से बचाने के लिए लगभग 5 लाख रुपये की लागत से एक अत्याधुनिक एक्स-रे मशीन की खरीदारी जून महीने में ही कर ली गयी है़ इसे इमरजेंसी वार्ड में अब तक शिफ्ट नहीं किया जा सका है़
टेक्नीशियन के अभाव में आरंभ नहीं हो रही एक्स-रे सेवा
अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि एक्स-रे मशीन को स्थापित करने से पूर्व इमरजेंसी वार्ड में वायरिंग करवा लिया गया है़ एक्स-रे मशीन के संचालन के लिए तारापुर अनुमंडलीय अस्पताल से टेक्नीशियन को प्रतिनियुक्त किया जाना है, जो अब तक सदर अस्पताल में योगदान नहीं दे पाया है़ टेक्नीशियन के अभाव में ही इमरजेंसी वार्ड में एक्स-रे सेवा आरंभ नहीं हो पा रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement