नक्सली सुशांत राम गिरफ्तार

मुंगेर : लड़ैयाटांड पुलिस ने मंगलवार को अमरासनी के पास नक्सली सुशांत राम को गिरफ्तार किया. वह लखीसराय जिले के कजरा थाना क्षेत्र के शिवडीह गांव का रहनेवाला है. वह धरहरा थाने में पुलिस को ट्रैप कर लैंड माइंस विस्फोट में उड़ाने की साजिश का आरोपित है. एएसपी हरि शंकर कुमार ने बताया कि पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2017 5:34 AM

मुंगेर : लड़ैयाटांड पुलिस ने मंगलवार को अमरासनी के पास नक्सली सुशांत राम को गिरफ्तार किया. वह लखीसराय जिले के कजरा थाना क्षेत्र के शिवडीह गांव का रहनेवाला है. वह धरहरा थाने में पुलिस को ट्रैप कर लैंड माइंस विस्फोट में उड़ाने की साजिश का आरोपित है. एएसपी हरि शंकर कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि लखीसराय जिले के नक्सली सुशांत राम अमरासनी के रास्ते जा रहा है. एएसपी अभियान राणा नवीन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की और

सुशांत को गिरफ्तार कर लिया. 10 जून को धरहरा थानाक्षेत्र के अमरासनी में छापेमारी कर लखीसराय के छोटकी कोड़ोसी के कारेलाल कोड़ा व लठिया के प्रमोद कोड़ा को गिरफ्तार किया गया था. उनके पास से एक देसी कट्टा व चार कारतूस बरामद किये गये थे. निशानदेही पर 11 जून को लखीसराय जिले के केवाड़ी कोल पहाड़ी पर छापेमारी कर पुलिस ने 10 किलो व 5 किलो के केन को बरामद किया था. बम को पहाड़ी पर ही डिफ्यूज कर दिया गया था. बम को नक्सलियों ने पुलिस को ट्रैप कर उड़ाने के लिए रखा था. इसी मामले में सुशांत राम को भी प्राथमिकी में आरोपित किया गया था. उसे मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया.

लखीसराय के शिवडीह गांव का है रहनेवाला
पुलिस को ट्रैप कर उड़ाने की साजिश में है आरोपित

Next Article

Exit mobile version