Loading election data...

मुंगेर पुलिस ने पश्चिम बंगाल से साइबर फ्रॉड संदीप को किया गिरफ्तार

मुंगेर, प्रतिनिधि :सेवानिवृत न्यायाधीश सह शिव धाम के संस्थापक राम अनुराग सिंह उर्फ स्वामी अनुरागानंद के खाते से साइब फ्राडों ने 70 हजार रुपये उड़ा लिया था. इस मामले में कार्रवाई करते हुए मुंगेर पुलिस ने पश्चिम बंगाल के उत्तर चौबीस परगना के नहट्टी से संदीप साह उर्फ बिल्लु को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन, मुख्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2017 8:49 PM

मुंगेर, प्रतिनिधि :सेवानिवृत न्यायाधीश सह शिव धाम के संस्थापक राम अनुराग सिंह उर्फ स्वामी अनुरागानंद के खाते से साइब फ्राडों ने 70 हजार रुपये उड़ा लिया था. इस मामले में कार्रवाई करते हुए मुंगेर पुलिस ने पश्चिम बंगाल के उत्तर चौबीस परगना के नहट्टी से संदीप साह उर्फ बिल्लु को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन, मुख्य सरगना पुलिस पकड़ में नहीं आ पाया है.

पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि पिछले दिनों स्वामी अनुरागानंद ने उन्हें आवेदन देकर कहा था कि एसबीआइ प्रधान शाखा के मैनेजर के नाम से उनके मोबाइल पर फोन आया. फोन करने वाला ने कहा कि आपका खाता आधार से लिंक नहीं है. इसलिए आपका खाता और एटीएम बंद हो जायेगा. आप आधार नंबर एवं एटीएम नंबर बताये. ताकि आपके खाते को लिंक कर दूं. जिसके बाद उन्होंने पूरा डिटेल बता दिया. कुछ ही मिनटों में उनके मोबाइल पर पैसा निकालने का मैसेज आने लगा.

इस संबंध में मुफस्सिल थाना में कांड संख्या 177/17 दिनांक 19 जुलाई को दर्ज किया गया था. कांड के अनुसंधानकर्ता थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने तकनीकी अनुसंधान प्रारंभ किया. जिसमें पता चला कि साइबर अपराधी मोबाइल भायलेट का इस्तेमाल कर बिजली बिल का भुगतान कर रुपये की निकासी की है. पुलिस ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के नहट्टी बैरकपुर में छापेमारी कर साइबर क्राइम ठग गिरोह का पर्दाफाश किया. इस मामले में पुलिस ने एक कपड़ा दुकानदार जय कुमार साह के पुत्र संदीप साह उर्फ बिल्लू को गिरफ्तार किया. जबकि, मुख्य सरगना अभिषेक कुंदी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. अभिषेक को पहले भी दिल्ली पुलिस साइबर अपराध में खोजने कोलकाता पहुंची थी. उन्होंने कहा कि उसकी गिरफ्तारी के लिए पुन: छापेमारी करने टीम को वहां भेजा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version