जान जोखिम में डाल कर युवा कर रहे गंगा पुल की सैर

मुंगेर : अत्याधुनिक दौर में जिस तरह एंड्रायड मोबाइल का क्रेज बढ़ता जा रहा है, उसी तेजी के साथ युवाओं में मोबाइल फोन से सेल्फी लेने की बीमारी भी बढ़ती जा रही है़ सेल्फी की यह बीमारी इस कदर बढ़ गयी है कि अब यह जानलेवा होने लगा है़ युवा सेल्फी के लिए अक्सर खतरनाक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2017 4:45 AM

मुंगेर : अत्याधुनिक दौर में जिस तरह एंड्रायड मोबाइल का क्रेज बढ़ता जा रहा है, उसी तेजी के साथ युवाओं में मोबाइल फोन से सेल्फी लेने की बीमारी भी बढ़ती जा रही है़ सेल्फी की यह बीमारी इस कदर बढ़ गयी है कि अब यह जानलेवा होने लगा है़ युवा सेल्फी के लिए अक्सर खतरनाक जगहों को चुन रहे हैं. ऐसे ही खतरनाक जगहों में से एक मुंगेर का गंगा रेल सह सड़क पुल भी है़ जहां पर जान को जोखिम में डाल कर प्रतिदिन दर्जनों युवा सेल्फी लेने पहुंचते हैं. किंतु इस खतरनाक खेल पर रोक लगाने के दिशा में न तो रेल प्रशासन कोई कदम उठा रही है और न ही जिला प्रशासन.

गंगा रेल पुल से मुंगेर शहर का नजारा देखते ही बनता है़ किंतु इस जगह पर पहुंचना काफी खतनाक भी है़ बावजूद प्रतिदिन इस पुल पर दर्जनों युवा सुबह व शाम की सैर के लिए चढ़ते हैं. जिसके बाद यहां पर घंटों सेल्फी लेने का खेल आरंभ हो जाता है़ कोई पुल के छोड़ पर खड़ा हो कर तो कोई रेल की बीच पटरी पर खड़ा हो कर अलग-अलग एंगल से अपनी सेल्फी लेकर अपने वाट्सएप ग्रुप व फेसबुक पर शेयर कर रहे हैं. इतना ही नहीं कई युवा तो रेल पुल के ऊपर बनी सड़क पर भी पहुंच जाते हैं
तथा सड़क के अंतिम छोड़ पर पहुंच कर सेल्फी लेते हैं. पिछले ही महीने एक 14 वर्ष का बालक रेल पुल पर साइकिल की सवारी कर सेल्फी ले रहा था़ इतने में खगड़िया की ओर से ट्रेन आने लगी़ बालक घबरा कर पुल से नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया़ बड़ी मुश्किल से उसकी जान बच पायी़
कहते हैं जिलाधिकारी: जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह ने कहा कि गंगा रेल पुल पर युवाओं को चढ़ने से रोकने के लिए उन्होंने आदेश दिया है. अब युवाओं को अनधिकृत रूप से चढ़ने से रोका जायेगा.

Next Article

Exit mobile version