profilePicture

घर में आग लगाकर खाली करायी जमीन

रुपौली : अकबरपुर ओपी के झौआरी गांव में भूमि विवाद में एक पक्ष ने दूसरे के घर में आग लगाकर जबरन जमीन खाली करयी. इस दौरान ओपी पुलिस तमाशबीन बनी रही. इतना ही नहीं विपक्षियों ने पुलिस के सामने लाठियां भी भांजी. अकबरपुर पुलिस से आग लगानेवाले व लाठी भांजनेवाले पक्ष ने ही शिकायत की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2017 6:07 AM

रुपौली : अकबरपुर ओपी के झौआरी गांव में भूमि विवाद में एक पक्ष ने दूसरे के घर में आग लगाकर जबरन जमीन खाली करयी. इस दौरान ओपी पुलिस तमाशबीन बनी रही. इतना ही नहीं विपक्षियों ने पुलिस के सामने लाठियां भी भांजी. अकबरपुर पुलिस से आग लगानेवाले व लाठी भांजनेवाले पक्ष ने ही शिकायत की थी.

बताते चलें की झौआरी गांव के गोविंद सिंह वर्षों से विवादित जमीन पर घर बनाकर रह रहे थे, लेकिन जमीन मालिक से केवाला नहीं करवाया था. गोविंद का कहना है कि वह जमीन मालिक को कुछ नकद रुपये भी दे चुके थे. बाद में उनके पड़ोसी लालो सिंह ने जमीन मालिक से मिल कर उक्त जमीन को अपने नाम से केवला करवा लिया. गोविंद ने इस संबंध में रुपौली सीओ से भी शिकायत की है.

घटना के बाबत अकबरपुर ओपी अध्यक्ष विजय शंकर साह ने दबी जुबान से कबूल किया कि उनके सामने ही सारी घटना हुई है. यदि पीड़ित की तरफ से आवेदन मिलता है, तो मामला दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई की जायेगी. जबकि विपक्षी गोविंद सिंह के परिजनों का कहना है कि दारोगा की शह पर ही लालो ने उसके घर में आग लगायी है.

Next Article

Exit mobile version