चाचा व भाभी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या, दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी, पीएमसीएच रेफर
जमालपुर : बड़ी आशिकपुर खट्टिक टोले में सोमवार की सुबह एक सनकी युवक ने अपने चाचा एवं चचेरी भाभी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी. इस वारदात में युवक ने चचेरे भाई को भी जहां गले पर हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया, वहीं चचेरी बहन को भी घायल […]
जमालपुर : बड़ी आशिकपुर खट्टिक टोले में सोमवार की सुबह एक सनकी युवक ने अपने चाचा एवं चचेरी भाभी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी. इस वारदात में युवक ने चचेरे भाई को भी जहां गले पर हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया, वहीं चचेरी बहन को भी घायल कर दिया. दोनों को इलाज के लिए पीएमसीएच पटना भेजा गया है. घटना की सूचना मिलते ही एएसपी हरिशंकर कुमार मौके वारदात पर पहुंच कर मामले तहकीकात की. एसपी आशीष भारती ने भी परिजनों से घटना के संदर्भ में गहन पूछताछ की.
बताया जाता है कि आशिकपुर खट्टिक टोला निवासी अवकाश प्राप्त रेलकर्मी जगदीश हाड़ी का सगा भतीजा सत्तन हाड़ी रविवार रात उसके घर पहुंचा था. वह पटना में रहता है. रात में परिवार के सभी लोग खाना खा कर सो गये. सोमवार को तड़के करीब साढ़े तीन बजे सत्तन हाड़ी घर में सो रहे अपने 72 वर्षीय चाचा जगदीश हाड़ी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और गला रेत कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद वह घर में सो रही अपनी भाभी 28 वर्षीया सीमा देवी का भी गला रेत डाला. साथ ही सीमा देवी के पेट में धारदार हथियार से वार कर पेट फाड़ डाला. फलत: घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी. इधर, हत्या के उन्माद में सत्तन ने चचेरे भाई किरण हाड़ी के गले पर भी प्रहार किया, जिससे उसका गला बुरी तरह से जख्मी हो गया. साथ ही सत्तन ने अपनी चचेरी बहन रंजीता देवी पर भी धारदार हथियार से उसके पेट और बाजू पर ताबड़-तोड़ हमला किया, जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना को अंजाम देकर सत्तन हाड़ी फरार हो गया. गंभीर रूप से घायल भाई किरण हाड़ी और बहन रंजीता देवी को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए पहले पीएचसी लाया, जहां से उन्हें बिना कोई प्राथमिक उपचार के ही मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया गया. बताया जाता है कि मुंगेर सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना भेज दिया गया. पुलिस प्रथमदृष्टया इस मामले का कारण संपत्ति विवाद या अवैध संबंध बता रही है.