profilePicture

फर्जी चेक से 4000 रुपये की निकासी

मुंगेर : उपभोक्ता अपनी गहरी कमाई बैंक में इस उम्मीद से जमा करते हैं कि उसके रुपये यहां सुरक्षित रहेंगे़ पर जब यहां से भी उसके रुपये का गबन होने लगे तो फिर बैंकों में रुपये जमा करने का क्या लाभ़ मुंगेर शहर के पंजाब नैशनल बैंक में भी कुछ ऐसा ही मामला प्रकाश में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2017 4:04 AM

मुंगेर : उपभोक्ता अपनी गहरी कमाई बैंक में इस उम्मीद से जमा करते हैं कि उसके रुपये यहां सुरक्षित रहेंगे़ पर जब यहां से भी उसके रुपये का गबन होने लगे तो फिर बैंकों में रुपये जमा करने का क्या लाभ़ मुंगेर शहर के पंजाब नैशनल बैंक में भी कुछ ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है़ बैंक कर्मी की लापरवाही के कारण एक उपभोक्ता के खाते से फर्जी चेक को क्लियरेंस कर दिया गया़

हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ आरके गुप्ता ने बताया कि उसकी पत्नी इंदू गुप्ता ने 31 जुलाई को अपने खाते (खाता संख्या-0326000100166988) में चेक संख्या-390837 के माध्यम से 4000 हजार रुपये जमा किया़ वहीं 31 जुलाई को ही उसके खाते से चेक संख्या-65447 के माध्यम से जामिया रहमानी को 4000 हजार रुपये का भुगतान कर दिया गया़ जबकि उनकी पत्नी के चेक में 537318 का सीरीज चल रहा है़ इस सबंध में जब उन्होंने शाखा प्रबंधक से बात की तो संतोषजनक जबाव नहीं मिला़
डॉ गुप्ता ने बताया कि बैंक कर्मियों द्वारा इस तरह की लापरवाही बरते जाने से आज 4000 हजार रुपये का गलत तरीके से किसी अन्य को भुगतान कर दिया गया, ऐसे में तो कभी चार लाख रुपये का भी गबन हो सकता है़ इस संबंध में जब शाखा प्रबंधक से संपर्क करने की कोशिश की गयी तो संपर्क नहीं हो पाया़

Next Article

Exit mobile version