स्वच्छता रथ रवाना पहल. लोगों को देगा स्वच्छता का संदेश
खुले में शौच मुक्त आजादी उत्सव के तहत जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ मुंगेर : बुधवार को जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह ने समाहरणालय के समीप स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया और खुले में शौच मुक्त आजादी उत्सव के तहत जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ किया. मौके पर डीडीसी रामेश्वर पांडेय, एडीएम ईश्वरचंद्र शर्मा, […]
खुले में शौच मुक्त आजादी उत्सव के तहत जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ
मुंगेर : बुधवार को जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह ने समाहरणालय के समीप स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया और खुले में शौच मुक्त आजादी उत्सव के तहत जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ किया. मौके पर डीडीसी रामेश्वर पांडेय, एडीएम ईश्वरचंद्र शर्मा, संयुक्त सूचना निदेशक केके उपाध्याय, एसडीओ डॉ कुंदन कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे.
बुधवार को स्वच्छता रथ सदर प्रखंड के श्रीमतपुर, मय, दरियापुर, महुली पंचायतों में भ्रमण किया. जिले के सभी प्रखंडों में निर्धारित तिथि को रथ पहुंच कर लोगों को स्वच्छता का संदेश देगा. विदित हो कि 9 अगस्त से 15 अगस्त के बीच जिला जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा खुले में शौच से आजादी उत्सव का आयोजन किया जा रहा है.
स्वच्छ भारत अभियान के तहत इस स्वच्छता रथ में ऑडियो-वीडियो प्रजेंटेशन के साथ-साथ सर्वेक्षण और डिजिटल प्लेटफॉर्म के तौर पर फेसबुक और एक विशेष सर्वेक्षण एप भी प्रारंभ किया गया है. जिलाधिकारी ने स्वच्छता कर्मियों को गांव-गांव एवं बसावट-बसावट जाकर आम लोगों को खुले में शौच मुक्त अभियान की जानकारी देने तथा शौचालय निर्माण व उपयोग के लिए प्रेरित करने का सुझाव दिया. मौके पर बड़ी संख्या में पदाधिकारी, स्वयंसेवी संगठनों के कार्यकर्ता एवं सरकारी कर्मचारी मौजूद थे.