मुंगेर : चिलचिलती धूप के बीच जब लोगों को प्यास लगती है तो वे परेशान हो जाते हैं. शहर में लोगों की प्यास बुझाने के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं से सैकड़ों की संख्या में समरसेबल सह प्याऊ लगाये गये हैं, लेकिन दर्जनों स्थानों पर समरसेबल सह प्याऊ खराब पड़े हैं. इसे ठीक नहीं किया जा रहा. मुंगेर शहर में सांसद, विधायक, विधान पार्षद एवं नगर निगम की आरे से बड़ी संख्या में समरसेबल सह प्याऊ लगाये गये. ठेकेदारी व्यवस्था के कारण न तो निर्धारित डीप बोरिंग किया गया और
न ही मानक के अनुरूप पाइप व समरसेबल मशीन लगाये गये. फलत: आज दर्जनों की संख्या में सरमसेबल खराब पड़े हैं, जिससे पानी नहीं निकल रहा. इसे ठीक करने में तो नगर निगम और न ही पीएचइडी विभाग दिलचस्पी ले रही है. गरमी में पानी के लिए लोग परेशान हो रहे हैं. मुंगेर शहर के कौड़ा मैदान चौराहा पर पूर्व विधायक विश्वनाथ गुप्ता के विकास निधि से समरसेबल सह प्याऊ लगाया गया था, जो वर्षों से खराब पड़ा है. वहीं छोटी केलाबड़ी व कष्टहरणी घाट का पियाऊ भी पानी नहीं दे रहा है.