गायिकी से नहीं भरता पेट

मुंगेर सदर अस्पताल में मौत से जूझ रहे मंटू मस्ताना, बोले मुंगेर : मुंगेर में होनेवाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शान, अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाले मंटू मस्ताना आखिरकार अपने पेशे की बेवफाई से टूट गये. छोटे-मोटे कार्यक्रमों में गीत गाकर कमाई नहीं होती. कई दिनों से ठीक से खाना नहीं मिला है. वे मरणासन्न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2017 4:18 AM

मुंगेर सदर अस्पताल में मौत से जूझ रहे मंटू मस्ताना, बोले

मुंगेर : मुंगेर में होनेवाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शान, अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाले मंटू मस्ताना आखिरकार अपने पेशे की बेवफाई से टूट गये. छोटे-मोटे कार्यक्रमों में गीत गाकर कमाई नहीं होती. कई दिनों से ठीक से खाना नहीं मिला है. वे मरणासन्न अवस्था में सदर अस्पताल में इलाजरत हैं. इन दिनों जब सरकार जनता के लिए तरह-तरह की योजना चला रही है, ऐसे में किसी को भोजन भी न मिल पाना शर्मनाक है. शहर के मिर्ची तालाब धोबी टोला निवासी 50 वर्षीय मंटू मस्ताना शहर के नामचीन गायक हैं. लेकिन इस पेशे से उन्हें दो वक्त की रोटी
गायिकी से नहीं …
भी नसीब नहीं होती. परिवार में उनके अलावा सिर्फ बूढ़ी मां है. बताया गया कि पिछले तीन दिनों से मंटू को भोजन का एक निवाला नसीब नहीं हुआ है़ उनकी तबीयत काफी बिगड़ गयी. अपने घर में ही एक खाट पर जिंदगी की आखिरी सांसें गिनने लगे. बूढ़ी मां ने पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी. पड़ोसी मन्नू रजक, संजय रजक, ब्रह्मदेव रजक आदि ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया़ पड़ोसियों ने बताया कि मंटू मस्ताना का उसकी मां के अलावा इस दुनिया में कोई नहीं है़ वह शारीरिक रूप से हमेशा अस्वस्थ ही रहता है. हालांकि उसके गले में सरस्वती का वास है. वह कई नामचीन गायकों की आवाज में गा लेता है़ स्थानीय स्तर पर छोटे-मोटे कार्यक्रमों में गाने का मौका मिलता है, कुछ कमाई हो जाती है़ किंतु उतनी भी कमाई नहीं हो पाती, जिससे वह अपना व अपनी मां का भरण-पोषण भली-भांति कर सके़
काफी दिनों से भूखे रहने के कारण मंटू की हालत बिगड़ी है़ इनके खान-पान पर यदि विशेष ध्यान नहीं दिया गया, तो जान भी जा सकती है़
डॉ राजीव, चिकित्सक, सदर अस्पताल
इस मामले की वे त्वरित जांच करवायेंगे. किस कारण ऐसी परिस्थिति हुई है, इसकी जांच होगी. गुरुवार को मंटू के घर जाकर पड़ताल की जायेगी. नियमानुसार सरकारी सहायता उपलब्ध करायी जायेगी.
कुंदन कुमार, सदर एसडीओ
पड़ोसियों ने कहा, तीन दिनों से उसने नहीं खाया है खाना
डॉक्टर ने कहा, भूखे रहने के कारण बिगड़ी है मंटू की हालत

Next Article

Exit mobile version