भारतीय शिक्षा प्रणाली बेहतर: आनडो
मार्गदर्शन. विज्ञान व गणित विषय का चयन कर बनायें अपना कैरियर ... जापानी छात्र-छात्राओं की तुलना में भारतीय छात्र-छात्राओं में पढ़ाई करने की क्षमता अधिक होती है जो प्रशंसनीय है. हवेली खड़गपुर : जापान के जूनियर हाइ स्कूल के प्रौद्योगिकी विषय के शिक्षक तोसीयाकी आनडो अपने दो दिवसीय भारत दौरे पर शुक्रवार को हवेली खड़गपुर […]
मार्गदर्शन. विज्ञान व गणित विषय का चयन कर बनायें अपना कैरियर
जापानी छात्र-छात्राओं की तुलना में भारतीय छात्र-छात्राओं में पढ़ाई करने की क्षमता अधिक होती है जो प्रशंसनीय है.
हवेली खड़गपुर : जापान के जूनियर हाइ स्कूल के प्रौद्योगिकी विषय के शिक्षक तोसीयाकी आनडो अपने दो दिवसीय भारत दौरे पर शुक्रवार को हवेली खड़गपुर के जवाहर नवोदय विद्यालय पहुंचे. विद्यालय के प्राचार्य केसी ठाकुर व विद्यालय के सभी शिक्षकों, छात्र-छात्राओं व कर्मचारियों ने उनका अभिनंदन किया. भारत की शिक्षा प्रणाली की विशेषता पर इनका यह 10वां भारत दौरा है.
जापानी शिक्षक ने शुक्रवार को विद्यालय के असेंबली में प्रार्थना के बाद बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र विज्ञान और गणित विषय का चयन कर आज के इस आधुनिक जगत में अपने कैरियर का बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. छात्र-छात्राओं को हमेशा किसी भी कार्य को करके सीखना चाहिए. विद्यार्थी मोबाइल फोन का उपयोग सिर्फ बात करने में करें. साथ ही फीचर्स का सकारात्मक एवं अन्य लाभकारी कार्यों में भी उपयोग करना चाहिए.
मौके पर छात्रों द्वारा भी जापानी शिक्षक से जापान की सभ्यता एवं संस्कृति के बारे में पूछा गया. जापानी शिक्षक ने जापान के सबसे पसंदीदा व्यंजन सुशी डिश के बारे में बच्चों को बताया जो की मछली और चावल की बनी बहुत ही स्वादिष्ट भोजन है. उन्होंने जापान का किमोनो वस्त्र के बारे में बताया जो कि जापानियों का पहला पसंदीदा पहनावा है. जापानी शिक्षक ने असेंबली के बाद विद्यालय में बच्चों का क्लास भी लिया. शिक्षक तोसीयाकी आनडो ने अपने भारतीय ग्रामीण इलाके स्थित विद्यालय दौरे पर अनुभव साझा करते हुए कहा कि जापानी छात्र-छात्राओं की तुलना भारतीय छात्राओं में पढ़ाई करने की क्षमता अधिक है.
यह बहुत ही प्रशंसनीय है. इससे भी प्रशंसनीय भारतीय शिक्षा प्रणाली में आवासीय शिक्षा व्यवस्था की है. जहां की विद्यालय में ही छात्र-छात्राएं अपने घर की तरह रह कर पढ़ाई करते हैं. मैं अपने देश जापान लौटकर वहां भी आवासीय शिक्षा व्यवस्था का प्रस्ताव अपनी सरकार को दूंगा. मौके पर खेल शिक्षक पीके सुंदरम, मिताली चक्रवर्ती, ओएनसिंह, एस केझा, बीडी सिंह, एसपी सिंह, दिलीप कुमार, आरबी सिंह, मो दाऊद, डॉक्टर एसपी सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
