तेजस्वी ने मौजूदा सरकार को बताया ब्राह्मणवादी

बरियारपुर : जनादेश अपमान यात्रा के दौरान बरियारपुर बाजार में तिनबटिया के समीप जैसे ही गुरुवार को पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का काफिला पहुंचा, वहां पर जन समूह उमड़ पड़ा़ मौके पर मौजूद प्रखंड अध्यक्ष देवकी नंदन सिंह ने मंच संचालन करते हुए कार्यक्रम को आरंभ किया़ तेजस्वी यादव ने कहा कि बरियारपुर की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2017 5:59 AM

बरियारपुर : जनादेश अपमान यात्रा के दौरान बरियारपुर बाजार में तिनबटिया के समीप जैसे ही गुरुवार को पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का काफिला पहुंचा, वहां पर जन समूह उमड़ पड़ा़ मौके पर मौजूद प्रखंड अध्यक्ष देवकी नंदन सिंह ने मंच संचालन करते हुए कार्यक्रम को आरंभ किया़ तेजस्वी यादव ने कहा कि बरियारपुर की जनता ने जिस हौसले के साथ उसे अपना समर्थन दिया, उसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता़ किंतु नीतीश कुमार ने उन जनादेशों का अपमान किया है़

अब लड़ाई जात की नहीं, बल्कि पिछड़ों व अतिपिछड़ों के सम्मान एवं न्याय की लड़ाई है़ सभी पिछड़े-अतिपिछड़े एकजुट हों और मौजूदा ब्राह्मणवादी व्यवस्था से लड़ कर उन्हें सबक सिखायें. उन्होंने आम जनता से आगामी 27 अगस्त को पटना में आयोजित महारैली में भाग लेने की अपील की़ वहीं सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने ही बरियारपुर को प्रखंड का दर्जा दिलाया. अपने शासन काल में उन्होंने हमेशा ही पिछड़ों-अतिपिछड़ों को न्याय दिलाया है़

Next Article

Exit mobile version