दरियापुर में बांका निवासी युवक से 15 हजार की लूट
अपराधियों ने घटना से पहले युवक को पीटा हवेली खड़गपुर : बैंक से रुपये निकाल कर जा रहे युवक से भीड़ वाले नगर क्षेत्र के दरियापुर हाट के समीप दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने पिटाई कर 15,000 रुपया लूट लिया. इस संबंध में पीड़ित ने खड़गपुर थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. […]
अपराधियों ने घटना से पहले युवक को पीटा
हवेली खड़गपुर : बैंक से रुपये निकाल कर जा रहे युवक से भीड़ वाले नगर क्षेत्र के दरियापुर हाट के समीप दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने पिटाई कर 15,000 रुपया लूट लिया. इस संबंध में पीड़ित ने खड़गपुर थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में पुलिस ने छानबीन प्रारंभ कर दी है.
प्राप्त समाचार के अनुसार बांका जिले
के छोटी भरतशीला गांव निवासी सुबोध चौधरी के पुत्र सर्वेश कुमार ने सोमवार को यूको बैंक हवेली खड़कपुर शाखा से 15,000 रुपये की निकासी की. रुपया लेकर वह बाजार में खरीदारी करने गया. तभी दरियापुर हाट के समीप दो अपराधियों उसे पकड़ कर पीटना प्रारंभ कर दिया. मारपीट करने के बाद अपराधी उसके पास से 15,000 रुपये लूट कर फरार हो गये.
अपराधियों की पिटाई से युवक जमीन पर गिर गया. बाद में उसने यूको बैंक के शाखा प्रबंधक से मिलकर पूरी घटना की जानकारी देते हुए सीसीटीवी फुटेज देखा, जिसमें अपराधी का चेहरा साफ-साफ दिख रहा था. शाखा प्रबंधक ने युवक को थाने में प्राथमिक दर्ज करने की सलाह दी. इसके बाद युवक ने थाने में जाकर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. पीड़ित सर्वेश कुमार ने बताया कि मैं जब बैंक से रुपये निकाल रहा था तब वह अपराधी अपने हाथ में कुछ रुपया व परची लेकर बैंक में इधर-उधर ताक-झांक कर रहा था, लेकिन मैं समझ नहीं पाया कि वह अपराधी है.