बीआरएम महिला कॉलेज व कोचिंग में पढ़ने वाली छात्राएं सुरक्षित नहीं

मुंगेर : बीआर महिला कॉलेज एवं आस पास कुकुरमुत्ते की तरह खुले कोचिंग में पढ़ने वाली छात्राएं सुरक्षित नहीं है. शहर से लेकर गांव तक के मनचले युवकों का सुबह होते ही कॉलेज रोड में जमावड़ा लगा रहता है. जिनके द्वारा छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार एवं छेड़खानी की जाती है. हद तो यह है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2017 3:47 AM

मुंगेर : बीआर महिला कॉलेज एवं आस पास कुकुरमुत्ते की तरह खुले कोचिंग में पढ़ने वाली छात्राएं सुरक्षित नहीं है. शहर से लेकर गांव तक के मनचले युवकों का सुबह होते ही कॉलेज रोड में जमावड़ा लगा रहता है. जिनके द्वारा छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार एवं छेड़खानी की जाती है. हद तो यह है कि छात्राओं की साइकिल को रोक कर मनचले अपने मोटर साइकिल आगे-पीछे करते हैं. कई बार साइकिल के आगे इस तरह स्टंट किया जाता है कि छात्राएं साइकिल से गिर जाती हैं.

शहर के प्रसिद्ध बीआर महिला कॉलेज रोड में मनचलों से छात्राएं परेशान हैं. रोजाना सैकड़ों छात्राएं अपनी पढ़ाई के लिए कॉलेज व ट्यूशन पढ़ने जाती हैं. जहां मनचले युवकों द्वारा फब्तियां कसा जाना और छेड़छाड़ करना युवकों की नियति बन चुकी है. स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा ऐसे मनचले युवकों के विरुद्ध कोई समुचित कार्रवाई नहीं होने से स्थिति गंभीर होती जा रही है. बीआर महिला कॉलेज रोड में मोटर साइकिल सवार मनचलों का जमघट लगा रहता है.

सुभाष चौक, माधोपुर, पूरबसराय सहित अन्य स्थानों पर युवक पहले से खड़े रहते हैं और छात्राओं के साथ छेड़खानी करते हैं. इतना ही नहीं चाय-पान की दुकान पर भी युवक छात्राओं के आने की प्रतीक्षा में बैठे रहते हैं और जब सड़क से लड़कियां गुजरती है तो उस पर फब्तियां कसी जाती हैं. कई बार तो सिगरेट के धुएं उड़ाते हुए युवतियों का दुपट्टा खींचने की घटनाएं भी हो चुकी हैं.

Next Article

Exit mobile version