चौठचंदा व गणपति पूजा को लेकर बाजार में उमड़ी भीड़

सड़क पर ही दुकान लगाने से परेशानी मुंगेर : शुक्रवार को मनाये जाने वाला त्योहार चौठचंदा व गणपति पूजा की तैयारी को लेकर गुरुवार को बाजार में खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी़ एक ओर जहां विक्रेता अपने दुकानों को एक दिन पहले से ही सजा-धजा कर तैयार रखे थे़ वहीं व्रती व श्रद्धालु फल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2017 6:31 AM

सड़क पर ही दुकान लगाने से परेशानी

मुंगेर : शुक्रवार को मनाये जाने वाला त्योहार चौठचंदा व गणपति पूजा की तैयारी को लेकर गुरुवार को बाजार में खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी़ एक ओर जहां विक्रेता अपने दुकानों को एक दिन पहले से ही सजा-धजा कर तैयार रखे थे़ वहीं व्रती व श्रद्धालु फल सहित अन्य पूजन सामग्री की खरीदारी में तल्लीन रहे. सुबह 10 बजे से देर शाम तक बाजार में काफी भीड़ जमी रही़
जिले भर में मनाये जाने वाले गणपति पूजा व चौठचंदा का पर्व आज मनाया जायेगा़ त्योहारों को लेकर जहां व्रतियों में खासा उत्साह है़ वहीं पूजा की तैयारी को लेकर श्रद्धालु काफी व्यस्त हैं. हर कोई अपने योग्य कार्य को निबटाने में लगे हुए हैं. गणपति पूजा व चौठचंदा व्रत की तैयारी को लेकर श्रद्धालुओं ने बाजार में जम कर फलों की खरीदारी की़ शहर के सरदार पटेल चौक से गांधी चौक तक रत्ती भर भी जगह खाली नहीं थी़ हाल यह था कि फुटपाथ तो दूर बीच सड़क पर चौकी व ठेले लगाकर
विक्रेता फल व अन्य पूजन सामग्री की बिक्री कर रहे थे़ खरीदारों की भी भीड़ इतनी थी कि लोग किसी तरह आगे की ओर बढ़ रहे थे़ इस मार्ग से वाहन तो दूर साइकिल लेकर भी गुजरना मुश्किल था़ जैसे- जैसे दिन ढलता गया, लोगों की भीड़ बढ़ती चली गयी, जो देर शाम तक कायम रही. वहीं गणपति की पूजा के लिए बक्सा गली, मोगलबाजार, रायसर, लालदाबाजा, अंबे चौक, कौड़ा मैदान सहित अन्य स्थानों पर पूजा पंडाल बन कर तैयार हो गया है़ जहां आज से गणपति की पूजा आरंभ की जायेगी़

Next Article

Exit mobile version