Advertisement
विशेष अभियान में 19 को भेजा जेल
कुल 35 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार मुंगेर : मुंगेर पुलिस द्वारा अपराधियों, शराबियों एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया़ पुलिस ने कुल 35 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, जिसमें 19 को जेल भेज दिया़ छह जमानतीय वारंट व 15 गैर जमानतीय वारंट का निष्पादन किया गया़ एक शराबी को भी गिरफ्तार […]
कुल 35 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
मुंगेर : मुंगेर पुलिस द्वारा अपराधियों, शराबियों एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया़ पुलिस ने कुल 35 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, जिसमें 19 को जेल भेज दिया़ छह जमानतीय वारंट व 15 गैर जमानतीय वारंट का निष्पादन किया गया़ एक शराबी को भी गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है़
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि चंडी स्थान निषाद टोला एवं टीकारामपुर दियारा चंडीस्थान के बीच कुछ शरारती तत्वों द्वारा आपस में मारपीट की गयी़ पत्थरबाजी में पुलिस के 8-10 जवान घायल हो गये़ जिसके विरुद्ध दंडाधिकारी द्वारा 291/17 कांड संख्या दर्जा किया गया है़
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुल 12 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है़ उन्होंने बताया कि कासिम बाजार कांड संख्या-165/17 के अभियुक्त घोषीटोला निवासी शंभू यादव को गिरफ्तार किया गया़ वह कुख्यात अपराधी झरकहवा हत्याकांड में नामजद अभियुक्त है़ कासिम बाजार पुलिस ने थाना कांड संख्या-68/17 के अभियुक्त मनीष यादव को उसके घर कोतवाली थाना क्षेत्र के सादीपुर से गिरफ्तार किया़ उन्होंने बताया कि कासिम बाजार थाना कांड संख्या-29/17 के अभियुक्त चंदन यादव को भी उसके घर कोतवाली थाना क्षेत्र के सादीपुर से गिरफ्तार किया गया़
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने अपहृत सिमरन गुप्ता को बरामद किया़ जो 24 जुलाई से अपने घर से भाग गयी थी़ इस मामले में उसके परिजनों ने कोतवाली थाना कांड संख्या-223/17 दर्ज कराया है़ इधर तारापुर पुलिस ने बस स्टैंड के समीप छापेमारी कर भागलपुर जिले के ललमटिया निवासी निरंजन साह को शराब के नशे में गिरफ्तार किया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement