पुलिसकर्मियों ने कैदी वैन में बंद कर की सीओ व चालक की पिटाई

मुंगेर : शहर के अंबे चौक पर नो इंट्री में वाहन ले जाने के मामले को लेकर बुधवार को पुलिसकर्मियों ने बरियारपुर के अंचलाधिकारी मुकुल कुमार झा व उसके चालक हीरालाल की जम कर पिटाई की. पुलिस कर्मियों ने सीओ व चालक को खींच कर कैदी वैन में बंद कर दिया और पीट दिया. घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2017 6:16 AM

मुंगेर : शहर के अंबे चौक पर नो इंट्री में वाहन ले जाने के मामले को लेकर बुधवार को पुलिसकर्मियों ने बरियारपुर के अंचलाधिकारी मुकुल कुमार झा व उसके चालक हीरालाल की जम कर पिटाई की. पुलिस कर्मियों ने सीओ व चालक को खींच कर कैदी वैन में बंद कर दिया और पीट दिया. घटना के विरोध में जब सदर एसडीओ कुंदन कुमार व एएसपी हरिशंकर प्रसाद सीओ की पिटाई करनेवाले पुलिसकर्मियों को खोजते हुए कोर्ट हाजत पहुंचे तो वहां भी भिड़ंत हो गयी.

स्थिति विस्फोटक हो गयी और पुलिसकर्मी ने समाहरणालय पहुंच कर नारेबाजी शुरू कर दी. डीएम उदय कुमार सिंह व एसपी आशीष भारती की घंटों मशक्कत के बाद मामला शांत हुआ. बरियारपुर के सीओ मुकुल कुमार झा एक प्राइवेट बोलेरो वाहन से मुख्यालय आ रहे थे. वाहन को छोटी दौलतपुर जमालपुर निवासी हीरालाल चला रहा था.
अंबे चौक से जैसे ही चालक ने कौड़ा मैदान की दिशा में गाड़ी बढ़ायी, वैसे ही वहां तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवान जयप्रकाश जोशी ने वाहन को नो इंट्री में घुसाने का हवाला देते हुए रोक दिया. इसी दौरान चालक और ट्रैफिक पुलिस के बीच कहासुनी के बाद झड़प हो गयी. तब तक सीओ ने वाहन से उतर कर ट्रैफिक पुलिस को रोकने का प्रयास किया. दोनों उलझ गये. इसी दौरान मुंगेर पुलिस लाइन से कैदी वाहन कैदियों को लाने के लिए जेल जा रहा था. ट्रैफिक पुलिस के साथ हाथापाई को देख कर कैदी वाहन वहां रुका और सीओ व उसके चालक को खींच कर कैदी वाहन में बंद कर लिया. कैदी वाहन में पुलिसकर्मियों ने दोनों की जम कर पिटाई की. घटना में चालक हीरालाल घायल हो गया. पिटाई के बाद पुलिसकर्मियों ने जिला परिषद के पास सीओ व उसके चालक को वाहन से उतार दिया. सीओ व चालक ने सदर एसडीओ के पास पहुंच कर मामले की जानकारी दी. एसडीओ कुंदन कुमार ने तत्काल घटना की जानकारी एएसपी हरिशंकर प्रसाद को देते हुए कोर्ट हाजत आने को कहा. इधर एसडीओ, पीड़ित अंचलाधिकारी व अन्य कर्मियों के साथ कोर्ट हाजत पहुंचे. जहां सीओ द्वारा पिटाई करनेवाले सिपाही की पहचान की गयी. वहां पुलिसकर्मी करविंदर सिंह के साथ हाथापाई होने लगी. इसे एएसपी हरिशंकर प्रसाद के हस्तक्षेप से शांत किया गया. इधर जब पुलिसकर्मियों को करविंदर सिंह के साथ मारपीट का पता चला तो वे आक्रोशित हो गये और समाहरणालय के पास पहुंच कर एसडीओ और सीओ के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इस घटना को लेकर समाहरणालय से लेकर अंचल कार्यालयों तक कर्मी आक्रोशित रहे और कामकाज नहीं किया. डीएम व एसपी दिन भर दोनों पक्षों में समझौता को लेकर समाहरणालय में जमे रहे और पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारियों से बातचीत कर मामले को शांत कराया. इधर अंचलाधिकारी जहां पुलिसकर्मियों पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं, वहीं पुलिसकर्मी भी अंचलाधिकारी व सदर एसडीओ पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं. इस मामले में समाचार प्रेषण तक कोई प्रशासनिक कार्रवाई नहीं हुई है.

Next Article

Exit mobile version