मुंगेर : व्यवसायी को नकाबपोश अपराधियों ने मारी गोली, मौके पर हुई मौत, विरोध में बाजार बंद

मुंगेर :शहर में बेखौफ अपराधियों ने गुरुवार की सुबह पान मसाला के थोक व्यवसायी विकास बंसल उर्फ टिल्लू की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना उस समय हुई, जब व्यवसायी अपनी दुकान खोल कर सफाई करा रहा था और खुद दुकान के बाहर बैंच पर बैठा था. उसी समय मोटर साइकिल सवार दो नकाबपोश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2017 3:27 PM

मुंगेर :शहर में बेखौफ अपराधियों ने गुरुवार की सुबह पान मसाला के थोक व्यवसायी विकास बंसल उर्फ टिल्लू की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना उस समय हुई, जब व्यवसायी अपनी दुकान खोल कर सफाई करा रहा था और खुद दुकान के बाहर बैंच पर बैठा था. उसी समय मोटर साइकिल सवार दो नकाबपोश अपराधी वहां पहुंचे और विकास की गर्दन पर पिस्तौल सटा कर गोली मार दी. घटना को अंजाम देकर अपराधी हवा में पिस्तौल लहराते हुए भाग निकले. घटना के विरोध में आक्रोशित व्यवसायियों ने बाजार बंद कर दिया.

बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह लगभग 10:30 बजे विकास बंसल उर्फ टिल्लू अपने भाई रमेश बंसल उर्फ बबलू के साथ दुकान खोला. दुकान का स्टॉफ बंटी दुकान में झाड़ू-पोछा करने लगा. दोनों भाई एक बेंच पर दुकान की ओर मुंह कर बैठा हुआ था, तभी एक पान मसाला कंपनी के मार्केटिंग का लड़का वहां आया और विकास से बातचीत करने लगा. इसी दौरान एक बिना नंबर के थ्रीडी कलर की अपाची मोटर साइकिल पर सवार दो नकाबपोश अपराधी वहां पहुंचे. मोटर साइकिल के पीछे बैठा अपराधी उतर कर विकास के पास पहुंचा और पीछे से उसे गोली मार दी. गोली लगते ही विकास नीचे गिर गया. जब तक उसका भाई कुछ समझता, तब तक अपराधी हवा में पिस्तौल लहराते हुए भाग निकले. गोली की आवाज पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. रमेश ने अन्य लोगों के सहयोग से अपने भाई को ई-रिक्शा पर लाद कर सदर अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही जहां सैकड़ों की संख्या में व्यवसायी सदर अस्पताल पहुंचे. वहीं, एसपी आशीष भारती, एसडीओ डॉ कुंदन कुमार, एएसपी हरिशंकर प्रसाद एवं कोतवाली थाना पुलिस अस्पताल पहुंच कर मामले की पड़ताल की. साथ ही पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया. प्रथम दृष्टया घटना का कारण जमीनी विवाद अथवा रंगदारी मानी जा रही है. पुलिस इस मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

घटना के विरोध में बाजार बंद

व्यवसायी की हत्या के विरोध में गुरुवार को मुंगेर बाजार बंद रहा. मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स के आह्वान पर शहर के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान एवं पैट्रोल पंप बंद रहे. घटना को लेकर व्यवसायियों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. व्यवसायियों का कहना है कि मुंगेर में लगातार दिनदहाड़े जिस प्रकार हत्याओं का दौर चल रहा है. उससे शहरवासी दहशत में हैं. साथ ही जिस प्रकार अपराधियों द्वारा घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. उससे टाउन पुलिसिंग की भी धज्जियां उड़ रही है.

कहते हैं एएसपी

एएसपी हरिशंकर प्रसाद ने कहा कि हत्या के कारणों के अब तक खुलासा नहीं हुआ है, क्योंकि परिवार वाले कुछ बताने की स्थिति में नहीं है. वैसे पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें…हाजीपुर में आपसी विवाद में युवक की गोली मार कर हत्या

Next Article

Exit mobile version