कुर्बानी का जज्बा रखने वाला ही करता है परमार्थ
मुंगेर : बकरीद पर्व को लेकर शुक्रवार को एक तोपखाना बाजार में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी में छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये और कहा कि कुर्बानी से व्यक्ति और देश महान होगा. मुख्य अतिथि मौलाना उमर फारूक ने कहा कि हजरत इब्राहीम अलैह सलाम से अपने सबसे अजीज व्यक्ति की […]
मुंगेर : बकरीद पर्व को लेकर शुक्रवार को एक तोपखाना बाजार में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी में छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये और कहा कि कुर्बानी से व्यक्ति और देश महान होगा. मुख्य अतिथि मौलाना उमर फारूक ने कहा कि हजरत इब्राहीम अलैह सलाम से अपने सबसे अजीज व्यक्ति की कुर्बानी अल्लाह तआला ने मांग कर बाद की पीढ़ियों को यह सबक दिया कि शरीयत और ईमान के मामले में इंसान जान, धन-दौलत व अपनों की परवाह न करें.
बीए आनर्स की छात्रा रूमाला परवीन और फातमा ने गरीबों का दर्द महसूस करने को त्योहार की सार्थकता बताया. बीएससी ऑनर्स की समरीन रेयाज ने कहा कि जिंदगी में सही रास्तों पर चलना ही त्योहार का संदेश है. फरहत जहां और सम आफरीन ने कहा कि कुर्बानी का जज्बा रखने वाला ही परिवार, समाज और देश के लिए परमार्थ की भावना रख सकता है. सनोवर बेगम की दृष्टि में कुर्बानी देने वालों के लिए अल्लाह का दरवाजा खुला रहता है. रुखसाना खातून ने कहा कि त्योहार अकीदतमदों का इम्तिहान लेता है.