13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाई के बयान पर प्राथमिकी दर्ज

मुंगेर : शहर के बेकापुर शिवाजी चौक पर हुए व्यवसायी विकास बंसल उर्फ टिल्लू हत्याकांड में मृतक के भाई रमेश बंसल उर्फ बबलू के बयान पर कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें मोटर साइकिल सवार दो अज्ञात अपराधियों को अभियुक्त बनाया गया है. प्राथमिकी में पड़ोसी राजकिशोर साह एवं उसके भाई रामबहादुर […]

मुंगेर : शहर के बेकापुर शिवाजी चौक पर हुए व्यवसायी विकास बंसल उर्फ टिल्लू हत्याकांड में मृतक के भाई रमेश बंसल उर्फ बबलू के बयान पर कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें मोटर साइकिल सवार दो अज्ञात अपराधियों को अभियुक्त बनाया गया है. प्राथमिकी में पड़ोसी राजकिशोर साह एवं उसके भाई रामबहादुर साह से जमीन विवाद होने की बात कही है. इधर पुलिस द्वारा चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं एसआइटी टीम मुंगेर, बांका एवं अन्य जिलों में हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. अब तक पुलिस मामले का खुलासा नहीं कर पायी है.

अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज : रमेश बंसल उर्फ बबलू ने कोतवाली थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में उसने कहा कि हम दोनों भाई दुकान खोल कर बाहर खड़े थे. जबकि कर्मचारी दुकान में झाड़ू-पोछा कर रहा था. उसी समय स्लेटी रंग की अपाचे मोटर साइकिल से दो लोग आये. मोटर साइकिल रुकते ही पीछे बैठा हुआ लड़का उतरा और मेरे भाई के गर्दन में गोली मार दी. गोली मारने के बाद दोनों अपराधी मोटर साइकिल से शिवाजी चौक से गांधी चौक की ओर मुड़ गये. उसने कहा कि उसके पड़ोसी राजकिशोर साह एवं रामबहादुर साह से उसका जमीन विवाद चल रहा है.
हत्या के बाद पुलिस ने मोगलबाजार से जहां दो लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बिंदवारा गांव से एक युवक सहित दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. जिसे अलग-अलग थानों में रखा गया है लगातार पूछताछ कर रही है. माना जा रहा है कि अब तक इन चारों से पुलिस कुछ खास नहीं उगलवा पा रही है. हिरासत में लिये गये चार लोगों में पुलिस को एक पर आशंका है कि हत्या में उक्त युवक की संलिप्तता है. जिसने हत्या की साजिश रची है.
कांट्रेक्टर किलर से करायी गयी हत्या
माना जा रहा है कि हत्या के कारणों तक लगभग पुलिस पहुंच चुकी है. लेकिन जब तक हत्या में शामिल शार्प शुटर की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक पुलिस हत्या के कारणों का खुलासा करने से हिचक रही है. कहा जा रहा है कि हत्या में व्यवसायी के किसी जानने वालों का हाथ है. जिसके द्वारा व्यवसायी की हत्या के लिए कांट्रेक्टर किलर को पैसा देकर हायर किया गया. जिसके द्वारा पहले व्यवसायी के हर गतिविधि की रेकी की गयी और संतुष्ट हो जाने पर एक ही गोली में हत्या की घटना को अंजाम दिया.
मुंगेर : मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स का एक शिष्टमंडल शुक्रवार को एएसपी हरिशंकर प्रसाद से मिला. व्यवसायियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की. एएसपी को दिये ज्ञापन में कहा गया है कि व्यवसायी की हत्या के बाद शहर में विधि व्यवस्था पर एक बार फिर से प्रश्नचिह्न लग गया है. 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं होना पुलिस विभाग की कार्यशैली को चुनौती देता है. सदस्यों ने मांग की कि कांड में शामिल अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाये. साथ ही शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने एवं शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की. क्योंकि गुरुवार को जब व्यवसायी को गोली मारी गयी तो अस्त-व्यस्त यातायात व्यवस्था के कारण उसे अस्पताल ले जाने में काफी मुश्किल हुआ. सदस्यों ने मांग किया कि शहर में मोबाइल पुलिस पेट्रोलिंग की व्यवस्था सिर्फ रात में नहीं बल्कि दिन में भी प्रमुख भागों में विशेष कर व्यवसायिक क्षेत्रों में किया जाये. शिष्टमंडल में अध्यक्ष अशोक सितारिया, सचिव संतोष अग्रवाल, आपात उपसमिति के चेयरमैन कृष्ण कुमार अग्रवाल शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें