आवास सहायक बिचौलियों से करा रहे थे अवैध वसूली
हवेली खड़गपुर : प्रखंड के गंगटा पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भोले-भाले ग्रामीणों को आवास दिलाने का लोभ देकर प्रखंड विकास पदाधिकारी के नाम पर बिचौलियों द्वारा अवैध राशि वसूली का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. हालांकि बिचौलियों द्वारा वसूली गयी अवैध राशि को सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार ने अनुमंडल […]
हवेली खड़गपुर : प्रखंड के गंगटा पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भोले-भाले ग्रामीणों को आवास दिलाने का लोभ देकर प्रखंड विकास पदाधिकारी के नाम पर बिचौलियों द्वारा अवैध राशि वसूली का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. हालांकि बिचौलियों द्वारा वसूली गयी अवैध राशि को सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार ने अनुमंडल कार्यालय में पीड़ितों को वापस दिलाया.
एसडीओ ने बताया कि वे गुरुवार को समान नागरिक के वेशभूषा में नागरिकों से मिलने अचानक भीम बांध गांव गये और उनकी समस्याओं को जानने की कोशिश की. इसी दौरान पता चला कि गंगटा पंचायत के आवास सहायक धीरज कुमार द्वारा तैयार किये गये बिचौलियों मीरा देवी, विनय ठाकुर, भैरव ठाकुर, शंभु ठाकुर के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अवैध राशि की वसूली की जा रही है. लाभुकों में शामिल सरिता देवी, सवैया देवी, तेतरी देवी, इलायची देवी, रोमा देवी, फूलन देवी और चिन्ना देवी ने बताया कि उन लोगों से प्रखंड विकास पदाधिकारी को देने के नाम पर आवास सहायक धीरज कुमार, शंभू ठाकुर,
भैरव ठाकुर एवं विनय ठाकुर द्वारा चार से छह हजार रुपए लिये गये हैं. उन्होंने बताया की शिकायत दर्ज कराने वाले सभी लाभुकों को रुपया वापस लेने तथा बिचौलियों एवं आवास सहायकों को रुपये लेकर बुलाया गया. जिसमें शंभू ठाकुर ने 34 हजार, आवास सहायक धीरज कुमार ने 18 हजार, भैरव ठाकुर ने पांच हजार रुपए जमा किए. इस राशि में जिन लाभुकों का जो अंश था, उन्हें वापस कर दिया गया. जबकि मीरा देवी के पास भी 26 हजार रुपये जमा हैं. उसके नहीं आने के कारण इन लाभुकों द्वारा वसूली गयी पूर्ण राशि का भुगतान नहीं हो पाया.
इस तरह बिचौलियों द्वारा उगाही किये गये 73 हजार रुपए में 57 हजार रुपये बिचौलियों से वसूल कर लाभुक सरिता देवी,’ सविया देवी, तेतरी देवी, ईलायची देवी, रुमा देवी, फुदो देवी, चिन्ना देवी आदि के बीच बांटा गया. शेष 26 हजार जो आवास सहायक के साथ रहने वाली मीरा देवी के पास जमा है. इसकी वसूली नहीं हुई है. उसे बाद में लाभुकों के बीच बांटे जाने का आश्वासन दिया गया.
न करें ऐसा कुकर्म
अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार ने सभी आवास सहायक को चेताया कि इस तरह के कुकर्म किये जाने पर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी.
होगी प्राथमिकी
वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी विनय कुमार लाभुकों से उनके नाम पर वसूली किये जाने की बात पर भड़क गये और आवास सहायक पर एफआइआर करने की अनुमति अनुमंडल पदाधिकारी से मांगी. बैठक में सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत सेवक, प्रखंड विकास पदाधिकारी विनय कुमार, जीपीएस कपिल देव पासवान सहित अन्य लोग उपस्थित थे.