हरिणमार में गंगा में डूबने से बालक की मौत
मुंगेर : प्रखंड के हरिणमार थाना क्षेत्र स्थित गंगा में डूबने से बुधवार को एक बालक की मौत हो गयी़ बालक की पहचान राजधन टोला निवासी दिनेश कुमार के चौदह वर्षीय पुत्र बाबू साहेब कुमार के रूप में की गयी है़ घ टना से परिजनों में कोहराम मचा है. बताया जाता है कि हरिणमार पंचायत […]
मुंगेर : प्रखंड के हरिणमार थाना क्षेत्र स्थित गंगा में डूबने से बुधवार को एक बालक की मौत हो गयी़ बालक की पहचान राजधन टोला निवासी दिनेश कुमार के चौदह वर्षीय पुत्र बाबू साहेब कुमार के रूप में की गयी है़ घ टना से परिजनों में कोहराम मचा है. बताया जाता है कि हरिणमार पंचायत के राजधन टोला निवासी दिनेश कुमार का पुत्र बाबू साहेब बुधवार को गंगा किनारे घास लाने गया था़ इ सी दौरान बालक गहरे पानी में चला गया़ आस-पड़ोस मौजूद लोगों द्वारा जब तक उसे गंगा से बाहर निकाला जाता,
तब तक उसकी मौत हो चुकी थी़ बालक के मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है़ बाबू साहेब मध्य विद्यालय राजधन टोला के अष्टम वर्ग का छात्र था़ वहीं उसकी माता मीना देवी का रो-रो कर बुरा हाल है़ बताया गया कि बाबू साहेब भाई में अकेला था, उसके गुजर जाने के बाद उसकी दो बहनों को भी गहरा सदमा पहुंचा है़ स्थानीय थाना पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है़