खबरी बन अपराध का चला रहा रैकेट
मुंगेर : अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस कभी-कभी छोटे-छोटे अपराधियों का सहयोग लेती है. इन्हीं अपराधियों में कुछ शातिर रहता है जो पुलिस का मुखबिर व खबरी बन कर बड़े अपराध को अंजाम देता है. क्योंकि उसे पुलिस का डर नहीं रहता और पुलिस का हर दांव उसे पता रहता है. […]
मुंगेर : अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस कभी-कभी छोटे-छोटे अपराधियों का सहयोग लेती है. इन्हीं अपराधियों में कुछ शातिर रहता है जो पुलिस का मुखबिर व खबरी बन कर बड़े अपराध को अंजाम देता है. क्योंकि उसे पुलिस का डर नहीं रहता और पुलिस का हर दांव उसे पता रहता है. मुंगेर में पुलिस का मुखबिर बन कर कई ऐसे अपराधी है जो अपराध की दुनिया का बेताज बादशाह बन गया. जबकि पुलिस-थानों की दलाली कर अधिकांश खबरी लाखों की संपत्ति अर्जित कर ली. पुलिस ने सब्जी व्यवसायी से रंगदारी मामले में जब गुलजार पोखर के मो. इम्तियाज उर्फ गुड्डू गिरफ्तार किया तो एक बार फिर यह बात चर्चा में आ गया कि किस प्रकार पुलिस की मुखबिरी कर खबरी अपराधिक घटना को अंजाम दे रहा है.