चिकदह बहियार में डूबने से 10वीं के छात्र की मौत
मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चिकदह बहियार में जमे गंगा के पानी में डूबने से रविवार को 10 वीं के छात्र की मौत हो गयी. मृतक नयाटोला कटरिया निवासी लक्ष्मी पासवान के 14 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार है. जो अपने दोस्तों के साथ स्नान करने के लिए चिकदह बहियार गया हुआ था. पुलिस ने […]
मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चिकदह बहियार में जमे गंगा के पानी में डूबने से रविवार को 10 वीं के छात्र की मौत हो गयी. मृतक नयाटोला कटरिया निवासी लक्ष्मी पासवान के 14 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार है. जो अपने दोस्तों के साथ स्नान करने के लिए चिकदह बहियार गया हुआ था. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया.
इधर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.बताया जाता है कि रविवार की सुबह विशाल अपने दोस्तों के साथ चिकदह बहियार स्नान करने के लिए गया था. चिकदह बहियार में गंगा का पानी जमता है. जिसके कारण चिकदह पुल पोखर में तब्दील हो जाता है. सभी दोस्त चिकदह पुल से पोखर में छलांग लगा कर पानी में स्नान कर रहा था. तभी तीन बालक गहरे पानी में चला गया. दो बालक को तो स्नान करने वालों अन्य युवकों ने किसी तरह बाहर निकाल लिया. लेकिन विशाल पानी में डूब गया. सूचना मिलने पर नया टोला कटरिया से दर्जनों लोग चिकदह पुल पहुंचे. शव को पानी से बाहर निकाल कर घर ले जाया गया. शव घर पहुंचते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया.
पूरे गांव में मातमी संन्नाटा पसरा गया. बताया जाता है कि विशाल चार भाई एवं दो बहन में दूसरे नंबर पर था. जो सीताकुंड हाई स्कूल में वर्ग दशम का छात्र था. इस बार वह बोर्ड की परीक्षा देने वाला था. मृतक के पिता दैनिक मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते है. ग्रामीण शव को लेकर मुफस्सिल थाने पहुंची. थानाध्यक्ष ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया.