24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थानेदार व पुलिस पदाधिकारी को हर महीने देनी होगी काम की परीक्षा

मुंगेर : जिले में पुलिस व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने नया फॉर्मूला तैयार किया है. सभी थानाध्यक्षों एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा नये तरीके से पर्यवेक्षी पदधिकारियों द्वारा हर महीने किया जायेगा. जिसमें 14 बिंदुओं पर 100 अंक का मूल्यांकन होगा. सबसे ज्यादा नंबर पाने […]

मुंगेर : जिले में पुलिस व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने नया फॉर्मूला तैयार किया है. सभी थानाध्यक्षों एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा नये तरीके से पर्यवेक्षी पदधिकारियों द्वारा हर महीने किया जायेगा. जिसमें 14 बिंदुओं पर 100 अंक का मूल्यांकन होगा. सबसे ज्यादा नंबर पाने वाले थानेदार जहां पुरस्कृत होंगे, वहीं 35 से कम नंबर पाने वालों पर कार्रवाई होगी.

पुलिस अधीक्षक ने अपने निर्देश में कहा है कि लगातार 2 बार अंतिम पायदान पर आने वाले थानेदारों पर भी कार्यवाही की जायेगी. इसी तरह का मूल्यांकन सभी पुलिस पदाधिकारी का भी किया जायेगा तथा उनका भी ग्रेडिंग कर परफॉरमेंस के आधार पर पुरस्कृत व दंडित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि अंचल निरीक्षक तथा पुलिस उपाधीक्षक द्वारा थानेदारों के कार्यों की समीक्षा कर पुलिस अधीक्षक को प्रतिवेदन समर्पित करेंगे. जिसके आधार पर कार्यवाही की जायेगी. इसी तरह सभी थानाध्यक्षों द्वारा अपने थाना के अन्य पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा कर अंचल निरीक्षक तथा पुलिस उपाधीक्षक के माध्यम से प्रतिवेदन पुलिस अधीक्षक के पास भेजेंगे.
किस कार्य के लिए कितना मिलेगा अंक
थानों की साज-सज्जा, रख-रखाव और सफाई की व्यवस्था, थानों के रजिस्टर, सरकारी संपत्ति, फाइलों का रख-रखाव, टर्न आउट- 06 अंक
थानों पर आने वाले आगंतुकों के लिए व्यवस्था, जनता के साथ व्यवहार, पुलिस पब्लिक मैत्री/सहयोग, सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कार्य – 05 अंक
अनुसंधान नियंत्रण, स्वयं एवं थाना के अन्य पदाधिकारियों द्वारा कांड का निष्पादन – 10 अंक
कांड दैनिकी लेखन, अंतिम प्रपत्र ससमय सभी निष्पादित कांडों में – 5 अंक
अपराध नियंत्रण हेतु कार्रवाई – रोकथाम, उद्भेदन, गिरफ्तारी, बरामदगी ; कुर्की, इस्तेहार, वारंट, लाल वारंट, बेतामिला वारंट का निष्पादन, विधि व्यवस्था का संधारण, महिलाओं, बच्चों तथा कमजोर वर्ग के प्रति सम्वेदनशीलता, उनके खिलाफ हो रहे अपराधों का रोकथाम तथा सख्त कार्यवाई – 12 अंक
माफियाओं, पुरस्कार घोषित अपराधी/नक्सली पर कार्रवाई का विवरण -5
हथियार तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही (रोकथाम, बरामदगी, गिरफ्तारी इतियादी) एवं अन्य बरामदगी – चोरी का सामान, वाहन -08 अंक
शराब बंदी/नशा बंदी के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए की गई कार्रवाई – बरामदगी, गिरफ्तारी, जागरूकता अभियान इत्यादि, कोटपा – 12 अंक
अवैध उत्खनन ; ओवरलोडिंग के विरुद्ध कार्रवाई – 5
निरोधात्मक कार्रवाई का विवरण; गश्ती, वाहन जांच- 5 अंक
अतिक्रमण हटाने, ट्रैफिक सुधार पर कार्रवाई, ऑटो, टोटो, जुगाड़ गाड़ी, अवैध पार्किंग पर कार्यवाही – 07 अंक
अपने थाना क्षेत्र के कार्यों के अलावा अन्य थाना क्षेत्र के कार्यों में सहयोग – 08 अंक
लंबित आवेदन/जांच; आरटीआई; लोक शिकायत निवारण; जन शिकायत; मानवाधिकार आयोग, न्यायालय इत्यादि संबंधित मामलों का निष्पादन; वांछित प्रतिवेदन को ससमय भेजना- 07 अंक
अन्य कोई उल्लेखनीय कार्य; दिये गये निर्देशों का अनुपालन – 5 अंक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें