मिला डेंगू का संभावित मरीज
मुंगेर : धरहरा प्रखंड के शिवकुंड छर्रापट्टी गांव निवासी राहुल कुमार यादव पिछले कुछ दिनों से काफी तेज बुखार से पीड़ित था़ जिसे परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया़ जहां चिकित्सक ने राहुल को डेंगू होने की संभावना जताते हुए जांच कराने को कहा. बुधवार तक उसका प्लेटलेट्स घट कर 37000 […]
मुंगेर : धरहरा प्रखंड के शिवकुंड छर्रापट्टी गांव निवासी राहुल कुमार यादव पिछले कुछ दिनों से काफी तेज बुखार से पीड़ित था़ जिसे परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया़ जहां चिकित्सक ने राहुल को डेंगू होने की संभावना जताते हुए जांच कराने को कहा. बुधवार तक उसका प्लेटलेट्स घट कर 37000 तक पहुंच गया था़. हालांकि अब जांच रिपोर्ट आने के बाद ही डेंगू के वास्तविकता का पता चल पायेगा़
अस्पताल में अब अत्याधुनिक एंबुलेंस
मुंगेर. स्वास्थ्य विभाग द्वारा सदर अस्पताल को 102 नंबर का मिनी एंबुलेंस उपलब्ध कराया गया है़ इस एंबुलेंस से मरीजों को काफी राहत मिलने की संभावना है़ अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि यह एंबुलेंस पूरी तरह से वातानुकूलित व अत्याधुनिक है़ जिससे मरीजों को काफी राहत मिलेगी. साथ ही साथ इस एंबुलेंस में मरीजों को एक ही तरफ का किराया भुगतान करना होगा, जबकि बड़े 102 नंबर एंबुलेंस में दोनों तरफ का किराया भुगतान करना पड़ता है़