32,546 नवसाक्षरों ने दी साक्षरता महापरीक्षा

मुंगेर : साक्षर भारत अभियान के तहत रविवार को जिले में बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. इसमें साक्षर भारत और अक्षर आंचल द्वारा पढ़ाये गये 32,546 नवसाक्षरों ने भाग लिया. जिसमें सर्वाधिक 25,822 की संख्या महिलाओं की थी. परीक्षा को लेकर जहां नवसाक्षरों में खुशी का माहौल देखा गया, वहीं विभागीय अधिकारी पूरे दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2017 5:06 AM

मुंगेर : साक्षर भारत अभियान के तहत रविवार को जिले में बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. इसमें साक्षर भारत और अक्षर आंचल द्वारा पढ़ाये गये 32,546 नवसाक्षरों ने भाग लिया. जिसमें सर्वाधिक 25,822 की संख्या महिलाओं की थी. परीक्षा को लेकर जहां नवसाक्षरों में खुशी का माहौल देखा गया, वहीं विभागीय अधिकारी पूरे दिन पटना को रिपोर्टिंग करते रहे.

नोडल मध्य विद्यालय लोक शिक्षा केंद्र और नगर क्षेत्र में संकुल संसाधन केंद्र पर परीक्षा संपन्न हुआ. सुबह 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक परीक्षा ली गयी. जहां नवसाक्षर महिला व पुरुष परीक्षा केंद्र पर पहुंच तीन घंटे तक परीक्षा दिया. 39,625 नवसाक्षरों के पंजीयन का लक्ष्य निर्धारित था. जिसमें 39,274 पंजीयन हुआ. परीक्षा में 32,546 नवसाक्षरों ने भाग लिया. जिसमें 25,822 महिला एवं 6,724 पुरुष नवसाक्षर शामिल थे. मुख्य कार्यक्रम प्रभारी वेदानंद पाठक, एसआरजी मो वसीम उद्दीन लगातार विभिन्न प्रखंडों के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. जिला नियंत्रण कक्ष से अब्बास, गुलनाज शगुफ्ता, रघुवीर प्रसाद सिंह हर दो घंटे पर परीक्षा की प्रगति रिपोर्ट मुख्यालय पटना भेज रहे थे.
हवेली खड़गपुर प्रतिनिधि के अनुसार, महापरीक्षा में रविवार को 7012 परीक्षार्थी शामिल हुए.
प्रखंड समन्वयक मनुजेंद्र कुमार मंटू ने बताया कि कुल लक्ष्य 7650 परीक्षार्थियों के विरुद्ध 7635 लोगों का पंजीयन किया गया. 18 नोडल एवं पांच उप केंद्र पर परीक्षा संचालित की गयी. जिसमें 5447 महिलाएं और 1565 पुरुष परीक्षार्थियों ने भाग लिया.
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमारी कंचनलता केआरपी फुलवर देवी सभी केंद्रों पर घूमते हुए परीक्षा की निगरानी करती रही. उन्होंने कहा कि प्रखंड कार्यालय अंतर्गत लोक शिक्षा
समिति कार्यालय को कंट्रोल रूम बनाया गया था.

Next Article

Exit mobile version