नहीं बजेंगे डीजे, तीसरी आंख से होगी निगरानी
मुंगेर : दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण मनाने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है और इसमें आम लोगों की भागीदारी आवश्यक है. पूजा के दौरान डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और तीसरी आंख से पूजा व्यवस्था की निगरानी होगी. जिला पदाधिकारी उदय कुमार सिंह ने जिला परिषद सभागार में बुधवार को जिला स्तरीय शांति […]
मुंगेर : दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण मनाने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है और इसमें आम लोगों की भागीदारी आवश्यक है. पूजा के दौरान डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और तीसरी आंख से पूजा व्यवस्था की निगरानी होगी. जिला पदाधिकारी उदय कुमार सिंह ने जिला परिषद सभागार में बुधवार को जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी प्रशासनिक तैयारियां ससमय पूरी कर लिया जाये. बैठक में पुलिस अधीक्षक आशीष भारती, डीडीसी रामेश्वर पांडे, मेयर रूमा राज सहित मुंगेर, खड़गपुर व तारापुर के अनुमंडल पदाधिकारी मौजूद थे.