विलंब से चल रही हैं ट्रेनें परेशानी. बाहर से आ रहे यात्रियों को हो रही है असुविधा स्टेशन में लगी रही यात्रियों की भीड़
जमालपुर : शारदीय नवरात्र में दुर्गापूजा का उत्साह चरम पर पहुंच गया है. दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले परदेसी बाबुओं का अपनों के साथ मिल कर पूजा मनाने के लिए अपने घर पहुंचने का सिलसिला भी लगातार जारी है. परंतु इन परदेसी बाबुओं के उत्साह को ट्रेनों का अनिश्चित परिचालन प्रभावित कर रहा है. […]
जमालपुर : शारदीय नवरात्र में दुर्गापूजा का उत्साह चरम पर पहुंच गया है. दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले परदेसी बाबुओं का अपनों के साथ मिल कर पूजा मनाने के लिए अपने घर पहुंचने का सिलसिला भी लगातार जारी है. परंतु इन परदेसी बाबुओं के उत्साह को ट्रेनों का अनिश्चित परिचालन प्रभावित कर रहा है.
किऊल-जमालपुर-भागलपुर रेलमार्ग पर चलने वाली डाउन रूट की ट्रेनों के लगातार विलंब परिचालन को लेकर कुछ ऐसा ही नजारा सोमवार को देखने को मिला. परदेस से पूजा का त्योहार अपनों के संग मनाने वापस अपने घर पहुंचने वालों में शामिल कई यात्रियों ने ट्रेनों के विलंब परिचालन को लेकर अपनी रेल यात्रा को उबाऊ बताया. इनमें से अधिकतर यात्री दिल्ली और पंजाब हरियाणा से आनेवाले थे. यात्रियों ने बताया कि ट्रेन तो समय पर ही खुली, लेकिन कई स्थानों पर अनावश्यक रूप से रोके जाने के कारण यहां पहुंचते-पहुंचते ट्रेन विलंब हो गयी.
उधर सोमवार को काफी विलंब से यहां पहुंचने वाली ट्रेनों में डाउन रूट की 13120 डाउन दिल्ली-सियालदह एक्सप्रेस साढ़े नौ घंटे, 13430 डाउन आनन्दविहार-मालदा एक्सप्रेस साढ़े सात घंटे, 13414 डाउन फरक्का एक्सप्रेस करीब सात घंटे विलंब से चली. 12368 डाउन विक्रमशिला सुपर फास्ट एक्सप्रेस हालांकि एक घंटा विलंब से पहुंची.