चंडिका स्थान के पंडों को किया मंदिर से बाहर
मुंगेर : चंडिका स्थान के पंडा संजय कुमार सिंह, सुरेंद्र बाबा, चंदन बाबा, राजन पंडा, बिरेंद्र बाबा, संतोष बाबा सहित अन्य पंडा ने प्रमंडलीय आयुक्त मुंगेर को एक लिखित आवेदन देते हुए सचिव प्रभुदयाल सागर उर्फ सागर यादव पर मनमानी का आरोप लगाया है़ बताया गया है कि जिस मंदिर में वर्षों से भक्तजन पंडा […]
मुंगेर : चंडिका स्थान के पंडा संजय कुमार सिंह, सुरेंद्र बाबा, चंदन बाबा, राजन पंडा, बिरेंद्र बाबा, संतोष बाबा सहित अन्य पंडा ने प्रमंडलीय आयुक्त मुंगेर को एक लिखित आवेदन देते हुए सचिव प्रभुदयाल सागर उर्फ सागर यादव पर मनमानी का आरोप लगाया है़ बताया गया है कि जिस मंदिर में वर्षों से भक्तजन पंडा द्वारा वेदमंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान से पूजा करते आ रहे हैं. उस पंडा समाज के लिए सचिव ने मंदिर में प्रवेश पर रोक लगा दी है़ यह स्थिति नवरात्र के प्रथम दिन से ही है़
पीढ़ी-दर-पीढ़ी हमारे जीविकोपार्जन का एक मात्र साथ पूजा-पाठ करना है़ पूजा के उपरांत पंडा यदि भक्तों से दक्षिणा नहीं लें, तो उन्हें भूखे मरने की नौबत आ जायेगी़ पंडा समाज ने आयुक्त से गुहार लगायी है कि इस मामले में हस्तक्षेप कर संज्ञान लिया जाये़
शृंगार पूजा के समय ही रहेंगे : चंडिका स्थान धार्मिक न्यास परिषद के सचिव प्रभु दयाल सागर ने कहा कि जिला पदाधिकारी सह परिषद के अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि पंडा पहली शृंगार पूजा एवं संध्याकालीन शृंगार पूजा के समय ही गर्भ गृह में रहेंगे. अन्य समय श्रद्धालु खुद मां के दर्शन व पूजन करेंगे. उसी नियम के तहत चंडिका स्थान के गर्भ गृह में पंडों के प्रवेश व पूजा कराने पर रोक लगायी गयी है.
