17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शक्ति की भक्ति में डूबा क्षेत्र भक्ति गीतों पर झूमे लोग

मुंगेर : शक्ति की अधिष्ठात्री देवी मां दुर्गा की भक्ति में शहर से लेकर गांव तक डूबा है. चारों और धूप-दीप की सुगंधित खुशबू, दुर्गा श्लोक एवं घंटों की आवाज से आवेग फूट रहा है. सुबह और शाम में पूजा पंडालों में मां दुर्गा की पूजा और आरती में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है. […]

मुंगेर : शक्ति की अधिष्ठात्री देवी मां दुर्गा की भक्ति में शहर से लेकर गांव तक डूबा है. चारों और धूप-दीप की सुगंधित खुशबू, दुर्गा श्लोक एवं घंटों की आवाज से आवेग फूट रहा है. सुबह और शाम में पूजा पंडालों में मां दुर्गा की पूजा और आरती में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है. कई स्थानों पर मां दुर्गा का पट भी खोल दिया गया गया. जहां श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है. इधर विभिन्न पूजा समितियों द्वारा मंगलवार की रात भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

जहां देर रात तक भक्तों का जमावड़ा लगा रहा.

असरगंज. बुधवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच मां दुर्गा के सातवें स्वरूप कालरात्रि की पूजा की गयी. साथ नव पत्रिका प्रवेश स्थापना चक्षु दान देवी प्राण प्रतिष्ठा एवं महा स्नान के साथ बनैली स्मृति पुरानी दुर्गा मंदिर जलालाबाद असरगंज में स्थापित मां दुर्गा के पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये गये. पट खुलते ही मां दुर्गा दर्शन के लिए श्रद्धालु नर-नारियों की भीड़ मंदिर परिसर में लगने लगी. बनैली स्मृति दुर्गा मंदिर के आचार्य पंडित बलराम झा ने बताया कि बुधवार की मध्यरात्रि महाअष्टमी पर महानिशाशत अठत्तर योगिनी की महापूजा का अनुष्ठान किया जायेगा. गुरुवार को महाअष्टमीव्रत एवं शुक्रवार को नवमी के अवसर पर बलि, कन्या भोजन और हवन किया जायेगा. शनिवार को विजयादशमी, अपराजिता पूजा, नीलकंठ दर्शन एवं संध्या वेला में निर्धारित समय सात बजे प्रतिमा का विसर्जन किया जायगा. बनैली स्मृति पुरानी दुर्गा मंदिर के साथ ही क्षेत्र के अन्य दुर्गा मंदिरों बस स्टैंड असरगंज, बिक्रमपुर, मासुमगंज, कमराय, बदरखा एवं मकबा के दुर्गा मंदिर में प्रतिमा स्थापित कर मां दुर्गा का पट भी बुधवार को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया गया है.
संग्रामपुर. मंगलवार रात कुमरसार दुर्गा मंदिर प्रांगण मे देवी जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. देर रात तक श्रद्धालुओं ने भक्ति के सागर में गोता लगाया. कार्यक्रम का उद्धाटन दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष अजय कुमार, पूर्व अध्यक्ष जय करण यादव एवं संग्रामपुर प्रखंड उप प्रमुख सचिन कुमार द्वारा मां दुर्गा के समक्ष संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. गायक प्रवेश कुमार, गायिका पवाली राज ने गीत प्रस्तुत किया. बीच-बीच मे दीपिका, अंजलि, पुजा एवं छोटी ने नृत्य की प्रस्तुति कर श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन भी किया. झारखंड के ग्रुप में शामिल म्यूजीशियन प्रदीप कुमार एवं एंकर पंकज कुमार ने भी अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं का मन मोह लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें