खनखन खनकेला कंगनवां माई तोरे अंगनवां…
शक्तिपीठ चंडिका स्थान में भक्ति जागरण में झूमते रहे श्रद्धालुप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के […]
शक्तिपीठ चंडिका स्थान में भक्ति जागरण में झूमते रहे श्रद्धालु
मुंगेर : प्रसिद्ध शक्ति पीठ चंडिका स्थान में गुरुवार को महाअष्टमी की शाम मंदिर परिसर में भव्य देवी जागरण का आयोजन किया गया. जिसमें टीवी कलाकार एवं स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. टीवी कलाकार सुनील मिश्रा ने एक से बढ़ कर एक गीत प्रस्तुत किया. उन्होंने सर्वेश्वरी जगदीश्वरी, चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है, झूलो हो चंडी मां गीत प्रस्तुत किया. उन्होंने माता की आरती को बेहतरीन अंदजा में प्रस्तुत किया.
कलाकार विजया सिंह ने भी कई भक्ति गीत गीतों की प्रस्तुती की. उन्होंने खनखन खनकेला कंगनवां माई तोरे अंगनवां में गीत प्रस्तुत किया तो लोग वाह-वाह कर उठे. ओ मां मेरी पथ रखियों सदा झुलेवाली माता गा कर उन्होंने माहौल को और भी भक्तिमय बना दिया. सागर मिश्रा ने भी माता को समर्पित कई गीतों की प्रस्तुति की.