सुबह से शाम तक चढ़ाया डलिया
शारदीय नवरात्र. महाअष्टमी पर देवी दर्शन को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ मुंगेर : नवरात्रि के आठवें दिन गुरुवार को महाअष्टमी पर मैया जगदंबे की दर्शन को विभिन्न दुर्गा स्थानों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी़ एक ओर जहां सुबह से शाम तक अष्टमी व्रत करने वाली महिला श्रद्धालुओं द्वारा डलिया चढ़ाने का सिलसिला चलता […]
शारदीय नवरात्र. महाअष्टमी पर देवी दर्शन को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
मुंगेर : नवरात्रि के आठवें दिन गुरुवार को महाअष्टमी पर मैया जगदंबे की दर्शन को विभिन्न दुर्गा स्थानों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी़ एक ओर जहां सुबह से शाम तक अष्टमी व्रत करने वाली महिला श्रद्धालुओं द्वारा डलिया चढ़ाने का सिलसिला चलता रहा, वहीं मंदिरों में श्रद्धालुओं ने अपना माथा टेक माता से मन्नतें मांगी़ शक्तिपीठ चंडिका स्थान में भी महाअष्टमी पर श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी रही तथा श्रद्धालुओं ने माता चंडिका की पूजा- अर्चना कर घर- परिवार में सुख- शांति बनाये रखने की कामना की़
महाष्टमी पर हुई महागौरी की पूजा : दुर्गापूजा के महाष्टमी पर आज पूरे विधि विधान के साथ देवी दुर्गा के अष्टम रूप महागौरी की पूजा की गयी. देवी का यह रूप कल्याणकारी व सब मनोरथ पूर्ण करने वाली मानी जाती है. नवरात्र के महासप्तमी के बाद जब महाष्टमी प्रवेश करती है तो चारों ओर कल्याण ही कल्याण होता है. आदि शक्ति के रूप में इनके हाथों में दस प्रकार के अस्त्र-शस्त्र व शेर पर विराजमान व मां के अलौकिक दर्शन से जगत कल्याण होती है. इसके साथ ही शुक्रवार को देवी दुर्गा के नौवें रूप सिद्धिदात्री की आराधना होगी जो भक्तों के लिए मंगलदायी मानी जाती है.
माता का दर्शन कर धन्य हुए श्रद्धालु: महाष्टमी पर माता का दर्शन कर श्रद्धालु धन्य हो गये. शहर के सादीपुर स्थित श्री श्री 108 बड़ी दुर्गा महारानी स्थान में जहां प्रात:काल से ही भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. सरकारी पूजा के बाद जब आम श्रद्धालुओं के लिए मां का दरबार खुला तो जय मां दुर्गा के जयघोष के साथ भीड़ मंदिर में प्रवेश किया. भीड़ के कारण श्रद्धालुओं को मां की पूजा में काफी मशक्कत करनी पड़ी. इधर महाष्टमी पर डालिया चढ़ाने के लिए महिलाओं की भारी भीड़ लगी रही. बड़ी दुर्गा के साथ ही छोटी मां दुर्गा, बड़ी काली, छोटी काली, बेकापुर, बड़ी बाजार,
बाटा चौक, तोपखाना बाजार, कल्लूबाड़ा, लाल दरवाजा, दलहट्टा, वासुदेवपुर, मोगल बाजार, पूरबसराय, कासिम बाजार, मकससपुर, सफियाबाद, नौलखा, शंकरपुर सहित सभी दुर्गा मंदिरों में डालिया चढ़ाने व माता के अलौकि रूप का दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही.
शक्तिपीठ में भी श्रद्धालुओं ने नवाया शीश : महाअष्टमी पर शक्तिपीठ चंडिका स्थान में भी श्रद्धालुओं ने अपना माथा टेका़ मां चंडिके के दर्शन के लिए श्रद्धालु देर रात से ही पतित पावनी गंगा के कष्टहरणी घाट से जल भर कर मंदिर पहुंचने लगे़ देखते ही देखते श्रद्धालुओं की भारी भीड़ काफी लंबी लाइन में तब्दील हो गयी़ गर्भ गृह का पट खुलते ही श्रद्धालुओं ने बारी-बारी से गर्भ गृह के अंदर प्रवेश कर मां चंडिके की पूजा-अर्चना की़