पेड़ गिरने से घर क्षतिग्रस्त लोगों ने किया एनएच जाम
बरियारपुर : बरियारपुर-मुंगेर मुख्य मार्ग गांधीपुर के समीप बरगद का वृक्ष सोमवार को गिरने से एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं दो घर भी ध्वस्त हो गया. हालांकि इस दुघर्टना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 80 को गांधीपुर के समीप मुआवजे की मांग को लेकर सड़क […]
बरियारपुर : बरियारपुर-मुंगेर मुख्य मार्ग गांधीपुर के समीप बरगद का वृक्ष सोमवार को गिरने से एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं दो घर भी ध्वस्त हो गया. हालांकि इस दुघर्टना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 80 को गांधीपुर के समीप मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. इस कारण एक घंटे तक वाहनों का आवागमन ठप रहा. बताया जाता है कि गांधीपुर गांव के समीप एक विशाल बरगद का वृक्ष गिर गया.
वृक्ष की चपेट में आने से जहां रामप्रसाद साह एवं शिव प्रसाद साह का मकान ध्वस्त हो गया. वहीं लखन दास का मालवाहक वाहन एवं एक मोटर साइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस कारण लोगों को काफी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों ने प्रशासन पर आवेदन देने के बावजूद वृक्ष नहीं काटने का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि अगर ग्रामीणों के आवेदन पर सुनवाई होती तो आज यह हादसा नहीं होता. सीधे तौर पर प्रशासन इसके लिए जिम्मेदार है. इसलिए प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाये. जाम की सूचना पर बरियारपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझा कर जाम को हटाया.