मीना देवी हत्याकांड में बेबी देवी गिरफ्तार
मुंगेर : कुख्यात अपराधी सूरजा उर्फ झरकहवा की मां मीना देवी हत्याकांड में आरोपित बेबी देवी को कासिम बाजार थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कासिम बाजार थाना कांड संख्या 165/17 की नामजद बेबी देवी मकससपुर में है. पुलिस ने छापेमारी कर उसे […]
मुंगेर : कुख्यात अपराधी सूरजा उर्फ झरकहवा की मां मीना देवी हत्याकांड में आरोपित बेबी देवी को कासिम बाजार थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कासिम बाजार थाना कांड संख्या 165/17 की नामजद बेबी देवी मकससपुर में है. पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. विदित हो कि अपराधियों ने सूरजा उर्फ झरकहवा को गोलियों से छलनी कर दिया था.