भाई ने खाते से निकाले पांच लाख मांगा, तो तनवीर को पीट दिया
मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनौधा गांव में पैसा मांगने पर मो तनवीर को उसके तीन भाइयों ने पीट-पीट कर बुरी तरह घायल कर दिया. उसका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. तनवीर ने बताया कि वह सऊदी अरब में काम करता है और कुछ दिन पूर्व घर वापस आया. उसने अपने […]
मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनौधा गांव में पैसा मांगने पर मो तनवीर को उसके तीन भाइयों ने पीट-पीट कर बुरी तरह घायल कर दिया. उसका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.
तनवीर ने बताया कि वह सऊदी अरब में काम करता है और कुछ दिन पूर्व घर वापस आया. उसने अपने भाई मो फैयाज को विश्वास पर पैसा निकालने के लिए एटीएम कार्ड दे दिया. उसने खाते से पांच लाख रुपये की निकासी कर ली. जब उसने पैसा मांगा तो मो फैयाज, मो अरफी उर्फ जमील एवं रियाज ने मिल कर मेरे साथ मारपीट की.