संग्रामपुर : जुगाड़ गाड़ी पर प्रशासनिक रोक एवं पांच जुगाड़ गाड़ियों को जब्त किये जाने से क्षुब्ध चालकों ने सोमवार को सुल्तानगंज-देवघर मुख्य मार्ग पर संग्रामपुर थाना भवन के सामने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.
जाम लगभग आधे घंटे तक रहा और सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. तेज धूप के बीच यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व एसयूसीआइ नेता कृष्णदेव साह ने किया. साथ ही चालकों ने अंचलाधिकारी राजाराम केशरी को अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा.
चालकों ने कहा कि पांच जुगाड़ गाड़ी को मुक्त करने, जुगाड़ गाड़ी पर रोक लगाने पर चालक मजदूरों को रोजगार देने की मांग की है. जुगाड़ गाड़ी चालकों के अनुसार, उनलोगों ने महाजन से कर्ज लेकर गाड़ी खरीद की है.
गाड़ी जब्त होने से एक तरफ जहां महाजन का कर्जा बढ़ता जा रहा है. वहीं दूसरी ओर उनके परिवारों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. चालक जुगाड़ गाड़ी के परिचालन से प्रतिबंध हटाने एवं जब्त किये गये पांचों गाड़ी को मुक्त करने की मांग पर अड़े थे. बाद में अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष दिनेश कुमार द्वारा वरीय पदाधिकारियों से वार्ता कर जब्त वाहन को मुक्त कराये जाने के आश्वासन के बाद चालकों ने जाम हटाया. इसके बाद संग्रामपुर बस स्टैंड तीनबटिया चौक पर सभा आयोजित की गयी. एसयूसीआइ नेता कृष्णदेव साह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की नीति पूंजीपतियों को संरक्षण देने और मजदूरों को तबाह करने वाली है.