हत्या के फिराक में घूम रहे थे शूटर, गिरफ्तार
अपराध. खैनी व्यवसायी से मांगी थी रंगदारी खैनी व्यवसायी ने एक लाख रुपये की रंगदारी नहीं दी, तो शूटर उन्हें मारने के फिराक में लग गये. उनके घर पहुंचे. लेकिन व्यवसायी के घर में लगे सीसीटीवी में उनकी हरकतें कैद हो गयीं. वीडियो क्लिप पुलिस तक पहुंचा. शूटर को व्यवसायी ने पकड़ कर पुलिस के […]
अपराध. खैनी व्यवसायी से मांगी थी रंगदारी
खैनी व्यवसायी ने एक लाख रुपये की रंगदारी नहीं दी, तो शूटर उन्हें मारने के फिराक में लग गये. उनके घर पहुंचे. लेकिन व्यवसायी के घर में लगे सीसीटीवी में उनकी हरकतें कैद हो गयीं. वीडियो क्लिप पुलिस तक पहुंचा. शूटर को व्यवसायी ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
मुंगेर/जमालपुर : इस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के ठाकुरबाड़ी रोड, नयागांव निवासी खैनी व्यवसायी मुकेश चौरसिया से एक लाख रुपये की रंगदारी मांगने और नहीं देने पर हत्या की फिराक में घूम रहे दो शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. व्यवसायी ने ही दोनों को दबोच कर पुलिस के हवाले किया है. दोनों की गिरफ्तारी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गयी है.
एक अपराधी की पहचान जहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मणीग्राम टोहटा निवासी महेश मंडल के पुत्र कर्मवीर कुमार उर्फ छोटू के रूप में की गयी है, वहीं दूसरा अपराधी कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी गोपाल साह का पुत्र रवि कुमार साह है. लेकिन किसके कहने पर दोनों रंगदारी मांगने गये थे. इसका राज पुलिस अब तक गिरफ्तार अपराधियों से उगलवा नहीं सकी है.
प्राप्त समाचार के अनुसार, 1 अक्तूबर को अपाचे मोटर साइकिल से दो अपराधी खैनी व्यवसायी मुकेश चौरसिया के नयागांव ठाकुरबाड़ी रोड स्थित स्थित आवास पर गये. अपराधियों ने उससे एक लाख रुपये की की रंगदारी मांगी. व्यवसायी ने डर से 10 हजार रुपया देकर दोनों को तत्काल हटा दिया. लेकिन बाद में उसने पैसा नहीं पहुंचाया. इस कारण दोनों अपराधी 5 एवं 6 अक्तूबर को फिर से व्यवसायी की हत्या की नीयत से पिस्तौल के साथ उसके घर पर पहुंचे. उस समय व्यवसायी नहीं मिला.
परंतु अपराधियों को शायद यह पता नहीं था कि व्यवसायी ने अपने मकान में सीसीटीवी लगा रखा है और जब वह अपने हाथों में हथियार लेकर अपने शिकार के दरवाजे पर पहुंचा था, तो उसकी हरकतों को सीसीटीवी फुटेज ने कैद कर लिया है. इस बीच दोनों अपराधी जमालपुर के विभिन्न क्षेत्रों में रोजाना अपनी शिकार की तालाश में जुटा रहा. अगर व्यवसायी मिलता, तो निश्चित रूप से उसकी हत्या अपराधियों द्वारा कर दी जाती. अपराधियों की सारी करतूत व्यवसायी के घर में लगे सीसीटीवी कैमरा के अलावा इस्ट कॉलोनी थाना द्वारा लगाये गये सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी.
व्यवसायी मुकेश ने इस संबंध में इस्ट कॉलोनी थाना में दोनों के विरुद्ध कांड संख्या 55/17 दर्ज करायी थी. इसी बीच 9 अक्तूबर को व्यवसायी अपने कुछ साथियों के साथ सुजावलपुर के एक मित्र के घर जा रहा था. इसी बीच उसकी नजर सफेद रंग की अपाचे मोटर साइकिल बीआर-08 एफ 1618 पर पड़ी. यह वहीं मोटर साइकिल थी, जिस पर सवार होकर दोनों अपराधी उसके घर जा कर रंगदारी मांगने गये थे. उसने अपने साथियों के साथ दोनों अपराधियों को खदेड़ना आरंभ कर दिया.
दोनों अपराधी सुतुरखाना की ओर भाग निकले और हिंदी विद्यालय सलेमपुर के निकट मोटर साइकिल छोड़ कर भागने लगा. मुकेश द्वारा हल्ला मचाने पर स्थानीय निवासियों के सहयोग से उसे दबोच लिया गया और मुफस्सिल थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया. बाद में दोनों अपराधियों को मुफस्सिल थाना ने इस्ट कॉलोनी थाना पुलिस के हवाले कर दिया. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने बताया कि आवश्यक खानापूर्ति कर दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.