धनतेरस के पूर्व इलेक्ट्रॉनिक्स व जेवरात की हो रही बुकिंग
मुंगेर : धनतेरस के मौके पर उपभोक्ता अपने मनपसंद इलेक्ट्रॉनिक गुड्स, ज्वेलरी एवं लैपटॉप की बुकिंग करा रहे हैं. प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल के पार्टनर दुकानों में खरीदारी के लिए ग्राहक की भीड़ उमड़ रही है. मुंगेर व जमालपुर शहर के दर्जन भर दुकानों में उपभोक्ता खरीदारी कर रहे हैं और उपहार प्राप्त कर रहे […]
मुंगेर : धनतेरस के मौके पर उपभोक्ता अपने मनपसंद इलेक्ट्रॉनिक गुड्स, ज्वेलरी एवं लैपटॉप की बुकिंग करा रहे हैं. प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल के पार्टनर दुकानों में खरीदारी के लिए ग्राहक की भीड़ उमड़ रही है. मुंगेर व जमालपुर शहर के दर्जन भर दुकानों में उपभोक्ता खरीदारी कर रहे हैं और उपहार प्राप्त कर रहे हैं.
शॉपिंग फेस्टिवल का उपहार पाने के लिए सोना-चांदी व कपड़े की दुकान से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स, जेनरल स्टोर की दुकानों में खरीदारी कर सकते हैं. प्रभात खबर के पार्टनर दुकानदार जमालपुर शहर के जुबलीबेल स्थित वैष्णवी इलेक्ट्रॉनिक्स, आजाद चौक स्थित मुंगेर इलेक्ट्रीक हाउस, बेकापुर स्थित मुंगेर म्युजिकल स्टोर, शिवाजी चौक स्थित पेरीफेरल प्वाइंट, बड़ा बाजार स्थित फैंसी जेवर के निर्माता व विक्रेता षोडशी ज्वेलर्स तथा बेकापुर जुबलीबेल स्थित मे. मनोहर लाल सर्राफ, राजीव गांधी चौक स्थित मे. अनुपम जेनरल स्टोर, आजाद चौक स्थित मैजिक वर्ल्ड, बेकापुर स्थित ज्वेलरी की दुकान लखीनारायण डे, बेकापुर स्थित पार्वती साड़ी सेंटर, रंगोली साड़ी शो रूम, श्री वस्त्रालय, चौक बाजार स्थित मंडल रेडिमेड स्टोर, बड़ा बाजार स्थित लाइफ स्टाइल, नीलम रोड स्थित संस्कार इको मोटर्स के शोरूम में उपभोक्ताओं की भीड़ उमड़ रही है. साथ ही लालदरबाजा स्थित सुरक्षिणी सिक्यूरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस प्रा.लि. के कार्यालय में भी लोग पहुंच रहे हैं.