प्रशिक्षु ड्रेसर से मारपीट एक घंटा ठप रहा काम
बिना पुर्जा के दवा की कर रहा था मांग, विरोध करने पर की मारपीट मुंगेर : सदर अस्पताल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे एक ड्रेसर के साथ इलाज कराने आये कुछ शरारती तत्वों ने मारपीट की. जिसके कारण अस्पताल में इमरजेंसी सेवा लगभग एक घंटे तक बाधित रही. बताया गया कि प्रशिक्षु ड्रेसर नवोदित कुमार […]
बिना पुर्जा के दवा की कर रहा था मांग, विरोध करने पर की मारपीट
मुंगेर : सदर अस्पताल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे एक ड्रेसर के साथ इलाज कराने आये कुछ शरारती तत्वों ने मारपीट की. जिसके कारण अस्पताल में इमरजेंसी सेवा लगभग एक घंटे तक बाधित रही. बताया गया कि प्रशिक्षु ड्रेसर नवोदित कुमार उर्फ छोटे इमरजेंसी वार्ड में कार्य कर रहा था. तभी कुछ युवक बिना पुर्जा कटाये अस्पताल कर्मी से दवा की मांग कर रहा था.
जिस पर छोटे ने कहा कि पुर्जा कटा ले. चिकित्सक के लिखे पुर्जे के अनुसार ही दवा दी जायेगी. इसी पर उसके साथ उक्त युवकों ने मारपीट किया. जिसके विरोध में अस्पताल कर्मियों ने अस्पताल में एक घंटे तक कार्य ठप कर दिया. सुरक्षा कर्मियों ने बताया कि यहां कर्मियों के साथ मारपीट व गाली-गलौज की घटना आम बात है. वैसे हमलोगों के पहुंचने पर युवक भाग गया.