आनंदमार्ग की आचार्य महासभा 21 अक्तूबर से

जमालपुर : आनन्दमार्ग के पुरोधा प्रमुख आचार्य विश्वदेवानन्द अवधूत बुधवार की संध्या रेलनगरी जमालपुर पहुंचे. वे यहां आगामी 21 अक्टूबर से आरंभ होने वाले आनन्दमार्ग के आचार्य महासभा में प्रमुख वक्ता के रूप में शामिल होंगे. यह जानकारी आनन्दमार्ग के आचार्य पुष्पेंद्र आनन्द अवधूत ने दी. उन्होंने बताया कि आनन्दमार्गियों के लिए रेलनगरी जमालपुर तीर्थस्थली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2017 1:21 PM
जमालपुर : आनन्दमार्ग के पुरोधा प्रमुख आचार्य विश्वदेवानन्द अवधूत बुधवार की संध्या रेलनगरी जमालपुर पहुंचे. वे यहां आगामी 21 अक्टूबर से आरंभ होने वाले आनन्दमार्ग के आचार्य महासभा में प्रमुख वक्ता के रूप में शामिल होंगे. यह जानकारी आनन्दमार्ग के आचार्य पुष्पेंद्र आनन्द अवधूत ने दी.
उन्होंने बताया कि आनन्दमार्गियों के लिए रेलनगरी जमालपुर तीर्थस्थली है, क्योंकि यहीं आनन्दमार्ग के संस्थापक बाबा आनन्दमूर्ति का जन्म हुआ था.
उन्होंने बताया कि स्थापना काल के बाद पहली बार ऐसा हो रहा है कि जमालपुर में इस प्रकार के विश्वस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जमालपुर के वलीपुर स्थित आनन्दमार्ग आश्रम में आयोजित इस आचार्य महासभा में देश के अलावा विदेशों के भी कई मार्गी शामिल होंगे. इसी सिलसिले में आनन्दमार्ग प्रचारक संघ के पुरोधा प्रमुख आचार्य विश्वदेवानन्द अवधूत जमालपुर पहुंचे हैं.
उन्होंने बताया कि 25 अक्टूबर तक चलने वाले आचार्य महासभा का उद‍्घाटन पुरोधा प्रमुख करेंगे. इस कार्यक्रम का उद्देश्य उच्च आदर्श और निर्मल चरित्र की स्थापना करना है. मौके पर आनन्दमार्ग प्रचारक संघ के सेक्टोरियल जनसंपर्क सचिव आचार्य सत्यश्रेयानन्द अवधूत मुख्य रूप से उपस्थित थे.