एडीजी मुख्यालय ने लिया सुरक्षा तैयारियों का जायजा

मुंगेर : एडीजी मुख्यालय एसके सिंघल ने छठ पर्व में किये गये सुरक्षा की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षकों को कई दिशा निर्देश भी दिये. मौके पर प्रभारी जिलाधिकारी सह एडीएम ईश्वर चंद्र शर्मा, पुलिस अधीक्षक आशीष भारती, डीडीसी रामेश्वर पांडे मुख्य रूप से मौजूद थे. एसपी आशीष भारती ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2017 4:50 AM

मुंगेर : एडीजी मुख्यालय एसके सिंघल ने छठ पर्व में किये गये सुरक्षा की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षकों को कई दिशा निर्देश भी दिये. मौके पर प्रभारी जिलाधिकारी सह एडीएम ईश्वर चंद्र शर्मा, पुलिस अधीक्षक आशीष भारती, डीडीसी रामेश्वर पांडे मुख्य रूप से मौजूद थे.

एसपी आशीष भारती ने एडीजी मुख्यालय को मुंगेर में किये गये सुरक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गंगा में जहां सुरक्षा के दृष्टिकोण से नाव से पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गयी है. वहीं बांस से गंगा में बेरिकेटिंग किया गया है. जबकि घाट एवं घाट पर जाने वाले रास्ते पर सुरक्षा के लिए पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों को तैनात किया गया. घाटों पर लाइटिंग व माइकिंग की भी व्यवस्था की गयी. उन्होंने बताया कि कई प्रमुख गंगा घाट जहां काफी भीड़ रहती है.
वहां महिला जवानों को तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि मुंगेर में एसडीआरएफ की टीम भी पहुंच गयी है. जिसे गंगा में पर्व के दौरान रखने की व्यवस्था की गयी है. ताकि सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई हो सके. एडीजी मुख्यालय ने कहां कि सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं हो इसका विशेष ख्याल रखा जायेगा. साथ ही शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेट्रोलिंग की व्यवस्था को पुख्ता किया जाये.

Next Article

Exit mobile version