11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर प्रमंडल के 20 अभ्यर्थी सात साल बाद बने दारोगा

मुंगेर : मुंगेर प्रमंडल के कुल 20 दारोगा अभ्यर्थियों को पिछले 7 साल के लंबी लड़ाई के बाद आखिरकार दारोगा की नौकरी मिल ही गयी. मुंगेर प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक विकास वैभव ने सभी अभ्यर्थियों को पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर अस्थायी नियुक्ति पत्र देते हुए इन्हें प्रशिक्षण के लिए बिहार पुलिस अकादमी में […]

मुंगेर : मुंगेर प्रमंडल के कुल 20 दारोगा अभ्यर्थियों को पिछले 7 साल के लंबी लड़ाई के बाद आखिरकार दारोगा की नौकरी मिल ही गयी. मुंगेर प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक विकास वैभव ने सभी अभ्यर्थियों को पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर अस्थायी नियुक्ति पत्र देते हुए इन्हें प्रशिक्षण के लिए बिहार पुलिस अकादमी में योगदान देने का निर्देश दिया. जिससे सभी अभ्यर्थियों में खुशी की लहर दौड़ गयी है़ मालूम हो कि वर्ष 2011 में आयोजित बिहार पुलिस के दारोगा बहाली में 20 ऐसे अभ्यर्थियों को नियुक्ति से वंचित कर दिया था, जो कि बहाली के हर पैमाने को पूरा कर चुके थे़ इनमें 19 अभ्यर्थी मुंगेर प्रमंडल के ही थे़

जिसके बाद अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी़ मामले के सुनवाई की लंबी प्रक्रिया के बाद सुप्रीम कोर्ट ने अभ्यर्थियों के पक्ष में फैसला सुनाया़ अनुशंसित अभ्यर्थियों का बिहार कर्मचारी चयन आयोग के पत्रांक-2469/आ.,दि.-01.09.17 द्वारा उपलब्ध करायी गयी फोल्डर्स में संधारित मूल अभ्यावेदन एवं सूसंगत अभिलेखादि एवं हस्ताक्षर का मिलान पुलिस उपाधीक्षक, पुलिस उप-महानिरीक्षक कार्यालय मुंगेर क्षेत्र से करायी गयी़ अनुशंसित अभ्यर्थियों में किन्हीं के विरुद्ध कोई प्रतिकूल मामला प्रकाश में नहीं आया़ जिसके बाद बिहार कर्मचारी चयन आयोग को उक्त अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए बाध्य होना पड़ा़

इन अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र
नाम पता
आशीष अमन गोबड‍्डा, हवेली खड़गपुर
सपना कुमारी सन्हौली, खगड़िया
गौरव कुमार जयप्रकाश नगर, खगड़िया
धर्मेंद्र कु. यादव लगमा, जमुई
कुमारी नीता खजरैथा, खगड़िया
ललित विजय जखौर, लखीसराय
रिमझिम कुमारी चड़ौन नौवागढ़ी, मुंगेर
सिकंदर कुमार हाजीपुर, खगड़िया
रोशन कुमार गोगरी जमालपुर, खगड़िया
धर्मेंद्र कु. वर्मा सूर्यगढ़ा, लखीसराय
शिवनंदन साहनी साहेबपुर कमाल, बेगूसराय
अविनाश कुमार पोखरिया, बेगूसराय
पूर्णेंदु कुमार बड़ी एैघु, बेगूसराय
मुमताज अंसारी धनमा, जमुई
चंद्रदीप कुमार जमालपुर, शेखपुरा
तरूण कुमार खंडपुर, शेखपुरा
रणधीर कुमार मल्हीपुर, बेगूसराय
कुंदन कुमार गुलाबी घाट महेंद्रू, पटना
मो. कमाल सुंदरपुर बाहाचौकी, मुंगेर
दिवाकर कुमार रामपुर, मुंगेर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें