22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल में अबतक बनाया गया 1,076 आयुष्मान व 2,281 आभा कार्ड

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना तथा मुख्यमंत्री जनआरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड निर्माण को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा महाअभियान चलाया जा रहा है.

मुंगेर. जिले में 20 नवंबर से 10 दिसंबर के बीच प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना तथा मुख्यमंत्री जनआरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड निर्माण को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा महाअभियान चलाया जा रहा है. जिसका समापन बुधवार को हो जायेगा. इस दौरान सदर अस्पताल के ओपीडी में तीन अलग-अलग काउंटरों पर प्राथमिकता के आधार लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है. साथ ही प्रत्येक दिन ओपीडी में आने वाले मरीजों का आभा आईडी कार्ड भी बनाया जा रहा है. सदर अस्पताल प्रबंधक मो. तौसिफ हसनैन ने बताया कि सदर अस्पताल में 20 नवंबर से 10 दिसंबर तक चल रहे आयुष्मान कार्ड निर्माण महाअभियान को लेकर वृहद रूप से कार्य किया जा रहा है. इसके लिये ओपीडी में बने तीन काउंटरों पर सभी डाटा ऑपरेटरों को आयुष्मान कार्ड तथा मरीजों का आभा आईडी कार्ड बनाया जा रहा है. जहां लाभुक अपना कार्ड बना सकते हैं. इसके अतिरिक्त प्रतिदिन सभी डाटा ऑपरेटरों के साथ बैठक कर आयुष्मान कार्ड तथा आभा आईडी कार्ड निर्माण की समीक्षा की जा रही है. उन्होंने बताया कि 20 नवंबर से 9 दिसंबर के बीच अबतक सदर अस्पताल में कुल 3,413 मरीज पहुंचे हैं. जिसमें से 2,281 मरीजों का आभा आईडी बनाया गया है. जबकि इस दौरान चयनित कुल 1,076 लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाकर उन्हें उपलब्ध कराया गया है. उन्होंने बताया कि शिविर के बाद भी सदर अस्पताल में मरीजों को दोनों ही सुविधाएं मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें