होमियोपैथी से चिकित्सा का बढ़ रहा है दायरा : एसडीओ

नि:शुल्क होमियोपैथी शिविर का आयोजन आमस : चिकित्सा पद्धति में होमियोपैथ का दायरा तेजी से बढ़ रहा है. खासकर पुराने रोगों के मामले में होमियोपैथी चिकित्सक बहुत ही कारगर साबित हो रहे हैं. उक्त बातें गुरुवार को आमस बाजार में गुरुवार को निःशुल्क होमियोपैथी शिविर के उद्घाटन के दौरान शेरघाटी एसडीओ ज्योति कुमार ने कही. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2017 6:26 AM

नि:शुल्क होमियोपैथी शिविर का आयोजन

आमस : चिकित्सा पद्धति में होमियोपैथ का दायरा तेजी से बढ़ रहा है. खासकर पुराने रोगों के मामले में होमियोपैथी चिकित्सक बहुत ही कारगर साबित हो रहे हैं. उक्त बातें गुरुवार को आमस बाजार में गुरुवार को निःशुल्क होमियोपैथी शिविर के उद्घाटन के दौरान शेरघाटी एसडीओ ज्योति कुमार ने कही. इस पद्धति में साइड इफैक्ट जैसी कोई बात नहीं है.
शिविर का उद्घाटन शेरघाटी एसडीओ व गया के प्रसिद्ध होमियोपैथी चिकित्सक डॉ पीके सिन्हा ने किया. इस मौके पर डॉ पीके सिन्हा ने कहा कि गांवों में निरंतर होमियोपैथी चिकित्सा शिविर लगाने की जरूरत है, ताकि लोगों को गांव में ही स्वास्थ्य सुविधा मिले और इससे होमियोपैथी चिकित्सा का प्रसार भी होगा. वरिष्ठ चिकित्सक डॉ उमेश प्रसाद ने बताया कि शिविर में करीब 500 मरीजों का मुफ्त इलाज किया गया. मरीजों के बीच दवाइयों का भी वितरण किया गया.
आयोजक डॉ प्रमोद कुमार वर्मा ने बताया कि अगला नि:शुल्क होमियोपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन जल्द ही गुरुआ व भरौंधा में किया जायेगा. कार्यक्रम को एसबीआइ आमस शाखा के प्रबंधक चंद्रशूल कुमार, आशीष कुमार, समाजसेवी शंकर सिंह, गुरुआ सरपंच संघ की अध्यक्ष ब्रजबाला कुमारी, सरपंच डॉ विनोद कुमार, रोशन कुमार पवन, रंजीत रंजन सिंह, संतोष कुमार बिट्टू, विधान पार्षद सभापति प्रतिनिधि नंदकिशोर प्रसाद, रामाशीष कुमार, अनुज कुमार, संजीव कुमार, शंकर सिंह व निरंजन कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version