एमयू के पांच बीएड कॉलेजों में रिक्त 127 सीटों पर 108 विद्यार्थियों ने लिया नामांकन
एमयू के पांच बीएड कॉलेजों में रिक्त 127 सीटों पर अंतिम चरण तक काउंसेलिंग के बाद कुल 108 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया.
तीसरे चरण की काउंसेलिंग प्रक्रिया समाप्त, प्रतिनिधि, मुंगेर. सीईटी बीएड 2024 में सफल अभ्यार्थियों के लिये मुंगेर विश्वविद्यालय में तीसरे चरण की काउंसेलिंग प्रक्रिया बुधवार को समाप्त हो गयी. वहीं एमयू के पांच बीएड कॉलेजों में रिक्त 127 सीटों पर अंतिम चरण तक काउंसेलिंग के बाद कुल 108 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया. सीईटी बीएड के मुंगेर नोडल अधिकारी सह एमयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि सीईटी बीएड के नोडल विश्वविद्यालय एलएनएमयू, दरभंगा द्वारा एमयू के पांच बीएड कॉलेजों में रिक्त 127 सीटों के लिये तीन चरणों में काउंसेलिंग का निर्देश दिया गया था. इसमें विश्वविद्यालय में आयोजित पहले काउंसेलिंग में 57, दूसरे काउंसेलिंग प्रक्रिया जो 5 से 6 अक्तूबर के बीच चली. उसमें 28 तथा तीसरे काउंसेलिंग प्रक्रिया जो 8 से 9 अक्तूबर के बीच संचालित की गयी. उसमें कुल 23 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया. इसके बाद एमयू के पांच बीएड कॉलेज में तीन काउंसेलिंग प्रक्रिया के तहत रिक्त सीटों पर 108 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है