करुणा की हत्या के खौफ से उबर नहीं पाये हैं ग्रामीण

पंकज यादव के विरुद्ध नामजद प्रथमिकी दर्ज गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी खड़गपुर : हवेली खड़गपुर के राम बिहारपुर गांव में करुणा देवी की हत्या के खौफ से स्थानीय निवासी अभी तक उबर नहीं पाये हैं. इसके कारण गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है. ग्रामीण अब भागलपुर मेडिकल कॉलेज में जिंदगी और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2017 4:04 AM

पंकज यादव के विरुद्ध नामजद प्रथमिकी दर्ज

गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
खड़गपुर : हवेली खड़गपुर के राम बिहारपुर गांव में करुणा देवी की हत्या के खौफ से स्थानीय निवासी अभी तक उबर नहीं पाये हैं. इसके कारण गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है. ग्रामीण अब भागलपुर मेडिकल कॉलेज में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही करुणा देवी की पुत्री प्रीति कुमारी के स्वस्थ होने की मंगल कामना ईश्वर से कर रहे हैं. साथ ही इस हत्याकांड से अपने आप को वे गांव में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. इस संबंध में करूणा के पड़ोसी मोती यादव के पुत्र हत्यारोपी पंकज यादव के विरुद्ध थाना में कांड संख्या 339/17 दर्ज किया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिसिया कार्रवाई जारी है.
उधर सोई हुई अवस्था में जिस तरह बेखौफ अपराधियों ने रात के 10:00 बजे धारदार हथियार और पत्थर से वार करके हत्या को अंजाम दिया है, उसने पूरे गांव को झंझोर कर रख दिया है. रविवार की देर रात तक घटना के विषय में ग्रामीण कुछ भी बताने से इंकार कर रहे थे और अपने अनभिज्ञ बता रहे थे. लेकिन पुलिस पदाधिकारियों द्वारा प्राथमिकी में पंकज को मुख्य अभियुक्त बनाए जाने पर ग्रामीण भी अब अपना मुंह धीरे-धीरे खोल रहे हैं
और हत्या में पंकज यादव की संलिप्ता की सहमति जता रहे हैं. दूसरी ओर भागलपुर में इलाजरत प्रीति कुमारी के परिजनों ने बताया कि अब भी प्रीति कुमारी की हालत गंभीर है. उसे सिर में धारदार हथियार का गहरा जख्म है, इस कारण वह होश में आते ही फिर बेहोश हो जाती है. होश में आते ही उसे हत्या का वह दर्दनाक दृश्य दिखने लगता है जिसे वह सहन नहीं कर पाती और पुनः बेहोश हो जाती है.
इधर खड़गपुर पुलिस ने रविवार को ही आरोपी पंकज यादव के पिता मोती यादव, माता जासो देवी सहित उसकी विधवा भाभी पत्नी बबीता देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. थानाध्यक्ष राजेश राय ने बताया कि हत्या में उपयोग किए गए पत्थर को बरामद कर लिया गया है और मृत्तका के पड़ोसी राम मोती यादव के पुत्र पंकज यादव के विरुद्ध खड़गपुर कांड संख्या 339/17 दर्ज किया गया है.
उल्लेखनीय है कि शनिवार की देर रात अपराधियों ने सोई अवस्था में ही करुणा देवी एवं उसकी पुत्री प्रीति कुमारी को धारदार हथियार एवं पत्थर से वार किया था जिससे करुणा देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी.

Next Article

Exit mobile version