पूर्व पार्षद ने अन्वेषण ब्यूरो को की थी शिकायत

मुंगेर : नगर निगम के पूर्व वार्ड पार्षद अनिल कुमार सिंह ने इस मामले में हुई अनियमितता को लेकर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो को सप्रमाण शिकायत की थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि नगर निगम मुंगेर द्वारा प्रत्येक वार्ड में लगाये गये 20-20 स्ट्रीट लाइट में सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ायी गयी है. महापौर व सशक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2017 5:57 AM

मुंगेर : नगर निगम के पूर्व वार्ड पार्षद अनिल कुमार सिंह ने इस मामले में हुई अनियमितता को लेकर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो को सप्रमाण शिकायत की थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि नगर निगम मुंगेर द्वारा प्रत्येक वार्ड में लगाये गये 20-20 स्ट्रीट लाइट में सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ायी गयी है. महापौर व सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों द्वारा आपूर्तिकर्ता एजेंसी से मिलकर सरकारी राशि का दुरुपयोग किया गया जो जांच का विषय है.

उन्होंने यह भी कहा था कि न्यूनतम दर वाले निविदादाता को सामान की आपूर्ति नहीं कर उससे ज्यादा दर वाले निविदादाता को सामान की आपूर्ति करने का निर्देश दिया. जबकि सबसे न्यूनतम दर 6,850 रुपये और उसके बाद 13,238 रुपये का निविदा डाला गया था. जिसमें निम्न गुणवत्ता बताते हुए 6850 रुपये वाले निविदादाता को अस्वीकार किया गया और 13,238 रुपये वाले निविदादाता को स्वीकृत किया गया. सामान आपूर्ति के पूर्व न तो किसी एक्सपर्ट सामान की जांच करायी गयी और न ही क्रय समिति का गठन किया गया. जो वित्तीय मामला को उजागर करता है.

Next Article

Exit mobile version