हादसे में रेल ड्राइवर की मौत, बरात निकलने से पहले ही निकली अरथी
23 नवंबर को होनी थी सनोज पटेल की शादी मुंगेर-लखीसराय मुख्य मार्ग पर फरदा के पास ट्रक ने बाइक में मारी ठोकर मुंगेर : राष्ट्रीय उच्च पथ-80 मुंगेर-लखीसराय मुख्य मार्ग पर फरदा के समीप शुक्रवार की रात बाइक व ट्रक के आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सर्वोदय […]
23 नवंबर को होनी थी सनोज पटेल की शादी
मुंगेर-लखीसराय मुख्य मार्ग पर फरदा के पास ट्रक ने बाइक में मारी ठोकर
मुंगेर : राष्ट्रीय उच्च पथ-80 मुंगेर-लखीसराय मुख्य मार्ग पर फरदा के समीप शुक्रवार की रात बाइक व ट्रक के आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सर्वोदय टोला फरदा निवासी बाल्मीकि सिंह के 31 वर्षीय पुत्र सनोज पटेल के रूप में हुई. वह रेलवे में डीजल ड्राइवर की नौकरी करता था. सूचना मिलते ही सफियाबाद ओपी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया़ इधर युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है़
ड्यूटी से घर लौट रहा था : सनोज शुक्रवार को रात के लगभग 11 बजे ड्यूटी पूरी कर जमालपुर स्टेशन से बाइक से घर
हादसे में रेल…
लौट रहा था. इसी दौरान फरदा के पास सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि उसके सिर के साथ-साथ उसका हेलमेट भी चकनाचूर हो गया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों द्वारा मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी गयी. इसके बाद परिजन तथा स्थानीय थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गयी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया़
भेजा जा चुका था आमंत्रण पत्र
जिस घर में कुछ ही दिन बाद शहनाई गूंजने वाली थी, उस घर में सनोज की मौत से मातमी सन्नाटा छा गया़ परिजनों ने बताया कि सनोज की शादी तय हो गयी थी और इसी महीने 23 नवंबर को शादी होनी थी. इसके लिए अधिकांश रिश्तेदारों व सगे-संबंधियों को आमंत्रण पत्र भी भेजा जा चुका था, लेकिन परिजनों को क्या पता था कि उनके घर में खुशियों के जगह मातम छाने वाला है. इस हृदय विदारक घटना से परिजनों के साथ ही आस-पड़ोस के लोगों का भी कलेजा दहल रहा था.