कृष्णदेव को हत्याकांड में फंसाने का आरोप
कंटिया बाजार निवासी राममंडल की हत्या मामले में बनाया गया है नामजद अभियुक्त एसयूसीआइ नेताअों ने डीआइजी को दिया आवेदन हवेली खड़गपुर : एसयूसीआइ के जिला सचिव प्रमोद कुमार ने खड़गपुर में बढ़ते आपराधिक घटना पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि विगत 7 नवंबर को नगर क्षेत्र के कंटिया बाजार निवासी राममंडल की […]
कंटिया बाजार निवासी राममंडल की हत्या मामले में बनाया गया है नामजद अभियुक्त
एसयूसीआइ नेताअों ने डीआइजी को दिया आवेदन
हवेली खड़गपुर : एसयूसीआइ के जिला सचिव प्रमोद कुमार ने खड़गपुर में बढ़ते आपराधिक घटना पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि विगत 7 नवंबर को नगर क्षेत्र के कंटिया बाजार निवासी राममंडल की हत्या मामले में जिस नामजद अभियुक्त कृष्णदेव शाह बेगुनाह है. उन्हें बेवजह इस कांड में फंसाया जा रहा है. वे मंगलवार को स्थानीय प्रखंड कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कृष्णदेव शाह को न तो जमीन से कोई लेना-देना था और न ही रुपये से उन्हें कोई सरोकार है. उन्होंने तो बस राम मंडल द्वारा संजय यादव से पूर्व मिथिलेश सिंह को जमीन बेचने का एग्रीमेंट किया था.
इसके बाद राम मंडल ने मिथिलेश सिंह से एग्रीमेंट खारिज करवाकर खैरा निवासी संजय यादव को जमीन बेचने के लिए एग्रीमेंट कर दिया. उन्होंने कहा कि एक साजिश एवं स्वार्थ के वशीभूत उनका नाम हत्याकांड में शामिल किया गया है. नेताओं ने अपने राज्य कमिटी सदस्य कृष्णदेव शाह को बेगुनाह बताते हुए एक शिष्टमंडल ने डीआइजी विकास वैभव के जनता दरबार में भी गुहार लगायी है. इसके बाद शिष्टमंडल ने खड़गपुर डीएसपी पोलस्त कुमार से भी मुलाकात की और कृष्णदेव साह के बेगुनाह होने के तथ्यों से अवगत कराया. डीएसपी ने शिष्टमंडल को आश्वासन दिया है कि जो दोषी होगा उन्हें ही सजा मिलेगी. प्रेस वार्ता में जिला कमेटी सदस्य ज्योति कुमार, भरत मंडल, प्रखंड प्रभारी रमन सिंह, सचिव मनोज सिंह, पप्पू बेसरा, चंदन बेसरा मौजूद थे.